Home > अर्थव्यवस्था > वैक्सीन के अप्रूवल के बाद बाजार में दिखी रौनक , 48 हजार के पार हुआ सेंसेक्स

वैक्सीन के अप्रूवल के बाद बाजार में दिखी रौनक , 48 हजार के पार हुआ सेंसेक्स

वैक्सीन के अप्रूवल के बाद बाजार में दिखी रौनक , 48 हजार के पार हुआ सेंसेक्स
X

मुंबई। देश में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद बाजार में रौनक देखने को मिली है।कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज निवेशकों का विशेष उत्साह देखने को मिला। जिसके बाद सेंसेक्स रिकार्ड स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पहली बार 0.64 प्रतिशत एवं 308 अंकों की बढ़त के बाद 48,177 पर बंद हुआ।जबकि निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 14,133 अंक पर बंद हुआ।सोमवार को सबसे ज्यादा बिकवाली मेटल और आईटी सेक्टर में हुई।इन दोनों सेक्टरों मे से निफ्टी मेटल में 5.3 फीसदी, आईटी 2.7 फीसदी की बढ़त हुई। इसके अलावा टो 1.6 फीसदी और पीएसयू बैंक 1.1 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।

इन कंपनियों के बढ़े शेयर -

  • टाटा स्टील के शेयर 8.3 प्रतिशत बढ़कर 696.90 रुपये प्रति शेयर हो गया जबकि हिंडाल्को और जेएसडब्ल्यू स्टील क्रमशः 7 प्रतिशत और 3.5 प्रतिशत बढ़े।
  • आईटी शेयर भी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के 3.9 प्रतिशत और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के 2.9 प्रतिशत बढ़ गए हैं।

इन शेयरों में हुई गिरावट दर्ज -

  • हीरो मोटोकॉर्प में 1.6 फीसदी,
  • कोटक महिंद्रा बैंक में 1.2 फीसदी, इं
  • डसइंड बैंक में 0.2 फीसदी,
  • एशियन पेंट्स में 0.7 फीसदी
  • टाइटन में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।


Updated : 12 Oct 2021 11:05 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top