Home > अर्थव्यवस्था > सेंसेक्स में 376 की बढ़त, निफ्टी 10000 के नीचे बंद

सेंसेक्स में 376 की बढ़त, निफ्टी 10000 के नीचे बंद

सेंसेक्स में 376 की बढ़त, निफ्टी 10000 के नीचे बंद
X

मुंबई। सोमवार को भारी नुकसान सहने वाले शेयर बाजार ने मंगलवार को शानदार वापसी करते हुए मजबूती के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 376.42 अंकों की बढ़त के साथ 33,605.22 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100.30 अंक ऊपर 9,914.00 के स्तर पर। बता दें सोमवार को सेंसेक्स 552 अंकों की गिरावट के साथ 33228 के स्तर बंद हुआ था तो वहीं निफ्टी भी 159 अंक लुढ़क कर 9813 के स्तर पर बंद हुआ। इंडसइंड बैंक टॉप लूजर रहा।

अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें निफ्टी बैंक 1.93 फीसद, निफ्टी ऑटो 0.12, फाइनेंशियल सर्विसेज 2.77, आईटी 0.38, मीडिया 1.24, मेटल 1.42, प्राइवेट बैंक 1.91 फीसद ऊपर बंद हुआ। वहीं एफएमसीजी, फार्मा ,पीएसयू बैंक और रियलटी इंडेक्स नुकसान के साथ लाल निशान पर बंद हुए। अगर निफ्टी टॉप गेनर की बात करें एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडालको और जेएसडब्ल्यू स्टील के स्टॉक प्रमुख रहे वहीं टाटा मोटर्स, इन्फ्राटेल, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक निफ्टी टॉप लूर रहे।

करीब ढाई बजे एलएसी पर भारत-चीन के बीच तनाव की खबरों के बीच थोड़ी देर तक लड़खड़ाने के बाद शेयर बाजार फिर संभल गया। 181.66 अंक टूटने के बाद सेंसेक्स 196 अंकों की बढ़त के साथ 33,425.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं 9800 के नीचे आ चुका निफ्टी भी अब 48.40 अंकों के फायदे के साथ 9862 पर था। इससे पहले 1:38 बजे LAC पर भारत-चीन के बीच तनाव बढ़ने की खबर के बाद शेयर बाजार में अब बिकवाली शुरू हो गई। सुबह की सारी बढ़त गंवाने के बाद सेंसेक्स 181.66 अंकों के नुकसान के साथ 33,047.14 के स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी भी 59.95 अंक टूटकर 9,753.75 के स्तर पर था। बता दें LAC पर गलवान घाटी के पास हुई झड़प में एक अफसर और 2 जवान शहीद हुए हैं। हालांकि, तनाव कम करने के लिए दोनों सेनाओं के बीच बैठक हो रही है।

सोमवार की तेज गिरावट के बाद आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार मजबूती से खुले। सेंसेक्स 624 अंकों की बढ़त के साथ 33853 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी 222.45 (2.27%) अंक उछल कर 10,036.15 के स्तर पर पहुंच गया । वहीं सेंसेक्स 781.58 अंक यानी 2.35% की छलांग के साथ 34,010.38 के स्तर पर पहुंच गया।

Updated : 16 Jun 2020 1:50 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top