Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार में तीसरे दिन भी तेजड़ियों का जोर, नए शिखर पर सेंसेक्स और निफ्टी

शेयर बाजार में तीसरे दिन भी तेजड़ियों का जोर, नए शिखर पर सेंसेक्स और निफ्टी

शुरुआती एक घंटे के कारोबार के द्वारा स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बीपीसीएल के शेयर 6.75 प्रतिशत से लेकर 2.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, एचसीएल टेक्नोलॉजी, इंफोसिस, बजाज ऑटो, डिवीज लेबोरेट्रीज और बजाज फिनसर्व के शेयर 1.83 प्रतिशत से लेकर 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

शेयर बाजार में तीसरे दिन भी तेजड़ियों का जोर, नए शिखर पर सेंसेक्स और निफ्टी
X

नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन तेजड़ियों का जोर बना हुआ दिख रहा है। आज एक बार फिर कारोबार की शुरुआत ऑल टाइम हाई ओपनिंग के नए रिकॉर्ड के साथ हुई। बाजार खुलते ही कुछ देर के लिए मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली का दबाव भी बनता हुआ नजर आया। लेकिन थोड़ी देर बाद ही तेजड़ियों ने अपना जोर बना दिया, जिससे शेयर बाजार ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.55 प्रतिशत और निफ्टी 0.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे के कारोबार के द्वारा स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बीपीसीएल के शेयर 6.75 प्रतिशत से लेकर 2.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, एचसीएल टेक्नोलॉजी, इंफोसिस, बजाज ऑटो, डिवीज लेबोरेट्रीज और बजाज फिनसर्व के शेयर 1.83 प्रतिशत से लेकर 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,054 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,383 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 651 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 12 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान में और 19 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 303.41 अंक उछल कर ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 69,168.53 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही मुनाफावसूली के चक्कर में कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव भी बना, जिसके कारण ये सूचकांक लुढ़क कर 68,954.88 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद खरीदारों ने एक्टिव होकर लिवाली शुरू कर दी, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 380.86 अंक की मजबूती के साथ 69,245.98 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 122.10 अंक की मजबूती के साथ ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 20,808.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का हल्का दबाव भी बना, जिसके कारण ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 100 अंक लुढ़क कर 20,711.15 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए, जिससे ये सूचकांक भी तेजी के साथ 20,813.10 अंक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 121.10 अंक की तेजी के साथ 20,807.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 76.80 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,941.92 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 33.60 अंक यानी 0.16 प्रतिशत मजबूत होकर 20,720.40 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 1,383.93 अंक यानी 2.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ 68,865.12 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 418.90 अंक यानी 2.07 प्रतिशत की छलांग लगा कर 20,686.80 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

Updated : 5 Dec 2023 5:38 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Bhopal Desk

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top