Home > अर्थव्यवस्था > लगातार सातवें दिन बढ़ोत्तरी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स और निफ्टी

लगातार सातवें दिन बढ़ोत्तरी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स और निफ्टी

लगातार सातवें दिन बढ़ोत्तरी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स और निफ्टी
X

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ आज लगातार सातवें दिन बंद हुआ। आज बाजार खुलते ही बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी ने नया हाई बनाया।मिडकैप इंडेक्स में लगातार 8वें दिन जोरदार तेजी रही। छोटे-मझोले शेयरों में भी जोरदार खऱीदारी रही। स्मॉलकैप इंडेक्स मई 2018 की ऊंचाई पर बंद हुआ है। मिडकैप इंडेक्स करीब तीन साल की ऊंचाई पर बंद हुआ है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 181.54 अंक चढ़कर 45,608.51 पर बंद हुआ है।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 37.2 अंक चढ़कर 13,393.50 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 50 अंक चढ़कर 30,262 पर बंद हुआ है। मिडकैप 11 अंक चढ़कर 20,439 पर बंद हुआ है। आईटी शेयरों से बाजार की बढ़त को सहारा मिला। सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) बैंक शेयरों में भी अच्छी खरीदारी रही। सरकारी कंपनियों में भी शानदार तेजी दिखी। हालांकि मेटल, पावर शेयरों में मुनाफावसूली रही। रियल्टी शेयरों में भी खरीदारी दिखी।उल्लेखनीय है कि आज पहली बार सेंसेक्स 45 हजार 700 तो निफ्टी 13 हजार 400 के पार निकला।

Updated : 12 Oct 2021 11:08 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top