Home > अर्थव्यवस्था > Auto Expo में सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर ने खींचा सभी का ध्यान, रोकने पर नहीं टिकाने पड़ेंगे पैर

Auto Expo में सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर ने खींचा सभी का ध्यान, रोकने पर नहीं टिकाने पड़ेंगे पैर

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो मॉडल लाइगर X और लाइगर X+। पेश किए है।

Auto Expo में सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर ने खींचा सभी का ध्यान, रोकने पर नहीं टिकाने पड़ेंगे पैर
X

नईदिल्ली। ऑटो एक्सपो 2023 में एक से बढ़कर एक नई टेक्नॉलोजी से युक्त कार और बाइक के साथ स्कूटर के नए मॉडल सामने आए है। इस कड़ी में एक सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर लोगों का अपनी और ध्यान आकर्षित कर कर रहा है। अक्सर देखा गया है की महिलाओं को स्कूटर चलाते समय ब्रेक लगाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ये स्कूटर उन महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय होने वाला है।

इस स्कूटर को मुंबई बेस्ड मोबिलिटी स्टार्ट-अप कंपनी लाइगर ने लांच पेश किया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो मॉडल लाइगर X और लाइगर X+। पेश किए है। जिनमें ऑटोबैलेंसिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का कहना है इसे बहुत जल्द बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा।


स्पीड -

इस स्कूटर में 65 और 100 किमी की रेंज मिलती है।

कलर -

ग्रे, पोलर व्हाइट, ब्लू, टाइटेनियम और रेड में पेश किया गया।

फीचर -

4G कनेक्टिविटी ऐप के माध्यम से चालक लोकेशन, राइड हिस्ट्री, बैटरी पावर, चार्ज और व्हीकल का तापमान भी चेक कर सकते है

बैटरी -

लिथियम बैटरी तीन घंटे में फुल चार्ज होगी।

कीमत -

  • LigerX की संभावित कीमत 90,000 रूपए बताई जा रही है।
  • LigerX+ की संभावित कीमत 1.10 लाख रूपए बताई जा रही है।

Updated : 14 Jan 2023 1:43 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top