Home > अर्थव्यवस्था > एसबीआई ने किया होम लोन सस्ता

एसबीआई ने किया होम लोन सस्ता

एसबीआई ने किया होम लोन सस्ता
X

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने कर्जदारों को नए साल में तोहफा दिया है। एसबीआई ने एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड रेट (EBR) में 25 बेसिस पॉइंट यानी .25% की कटौती की है। कटौती के बाद 1 जनवरी 2020 से नई दर 8.05 फीसदी से घटकर 7.80 फीसदी हो जाएगी।

एसबीआई की ओर से चौथाई फीसदी की कटौती का फायदा मौजूदा होम लोन कस्टमर्स के साथ एमएसएमई सेक्टर के उन कर्जदारों को भी मिलेगा, जिन्होंने ईबीआर लिंक्ड लोन लिया है। एसबीआई ने कहा है कि होम लोन लेने वाले नए कस्टमर्स को पहले की 8.15% ब्याज दर की तुलना में 7.90% पर मिलेगा।

इससे पहले इस महीने की शुरुआत में एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस पॉइंट की कमी की थी, जो कि 10 दिसंबर से प्रभावी है। इसके बाद MCLR आठ फीसदी से कम होकर 7.90 फीसदी हो गई थी। इस वित्तीय वर्ष में एसबीआई की ओर से यह लगातार आठवीं कटौती थी।

Updated : 30 Dec 2019 6:51 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Amit Senger

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top