Home > अर्थव्यवस्था > SBI का GDP में गिरावट का अनुमान, चौथी तिमाही में 1.3 फीसदी रह सकती है वृद्धि दर

SBI का GDP में गिरावट का अनुमान, चौथी तिमाही में 1.3 फीसदी रह सकती है वृद्धि दर

SBI का GDP में गिरावट का अनुमान,  चौथी तिमाही में 1.3 फीसदी रह सकती है वृद्धि दर
X

नईदिल्ली। देश की सकल घरेलू उत्‍पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर वित्‍त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 1.3 फीसदी रहेगी। एसबीआई रिसर्च ने मंगलवार को जारी इकोरैप रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है।SBI रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में बीते वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में लगभग 7.3 फीसदी गिरावट रहने का अनुमान जताया है। हालांकि, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) चौती तिमाही और वितत वर्ष 2020-21 के लिए जीडीपी का शुरुआती अनुमान 31 मई, 2021 को जारी करेगा।

रिपोर्ट के अनुसार चौथी तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 1.3 फीसदी रहने का अनुमान है, जबकि एनएसओ ने चौथी तिमाही में एक फीसदी गिरावट का अनुमान लगाया है। एसबीआई रिसर्च ने वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी वृद्धि दर में लगभग 7.3 फीसदी गिरावट का अनुमान जताया है, जबकि इससे पहले उसने पिछले वित्त वर्ष में 7.4 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया था। उल्‍लेखनीय है कि स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने स्टेट बैंक इंस्टीट्यूट ऑफ लीडरशिप (एसबीआईएल) कोलकाता के साथ सहयोग कर 'नाउकास्टिंग मॉडल' को विकसित किया है, जो औद्योगिक गतिविधि, सेवा गतिविधि और वैश्विक अर्थव्यवस्था के 41 उच्च चक्रीय संकेतकों पर आधारित है। रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक 1.3 फीसदी की वृद्धि दर अनुमान के आधार पर भारत 25 देशों में 5वीं सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था होगा।

Updated : 12 Oct 2021 10:41 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top