निवेशकों के लिए खुशखबरी, बुधवार को खुलेगा RR Cabel का IPO, जानिए क्या होगा ओपनिंग प्राइस ?
X
नईदिल्ली। आरआर केबल लिमिटेड 13 सितंबर को इक्विटी शेयरों की अपना आईपीओ खोलेगी। ऑफर में 180 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इशू और एक करोड़ 72 लाख 36 हजार 808 इक्विटी शेयर तक का ऑफर फॉर सेल शामिल है। इसके तहत मौजूदा शेयरधारकों की हिस्सेदारी बेची जाएगी।
आरआर केबल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गोपाल रामेश्वरलाल काबरा, मुख्य वित्तीय अधिकारी राजेश जैन और कार्यकारी निदेशक, निवेश बैकिंग जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड कमल सुल्तानिया ने कंपनी के आईपीओ के संबंध में पत्रकारों को विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि इस ऑफर में 10.8 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का आरक्षण भी शामिल है, जो 6 सितंबर को आरएचपी मुंबई, में कंपनी रजिस्ट्रार के पास दायर रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में वर्णित तरीके से कंपनी के कुछ पात्र कर्मचारियों के लिए आनुपातिक आधार पर आवंटन के लिए उपलब्ध होंगे। कर्मचारी आरक्षण खंड में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर 98 रुपये की छूट की पेशकश की जा रही है।
एंकर निवेशक बोली की तारीख 12 सितंबर होगी। ऑफर, अभिदान (सब्सक्रिप्शन) के लिए 13 सितंबर, 2023 को खुलेगा और 15 सितंबर को बंद होगा। ऑफर का प्राइस बैंड 983 रुपये से 1,035 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। न्यूनतम 14 इक्विटी शेयरों के के लिए और उसके बाद 14 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगाई जा सकती है। इक्विटी शेयरों को आरएचपी के ज़रिये पेश किया जा रहा है और इन्हें बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड जैसे मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध किया जायेगा।