Home > अर्थव्यवस्था > Jio Airfiber : 8 शहरों में लॉन्च हुआ वायरलेस जिओ एयर फाइबर ब्रॉडबैंड, 599 से प्लान शुरू, ऐसे करें बुक

Jio Airfiber : 8 शहरों में लॉन्च हुआ वायरलेस जिओ एयर फाइबर ब्रॉडबैंड, 599 से प्लान शुरू, ऐसे करें बुक

रिलायंस जियोफाइबर को देश के 8 शहरों में उपलब्ध कराया गया है।

Jio Airfiber  : 8 शहरों में लॉन्च हुआ वायरलेस जिओ एयर फाइबर ब्रॉडबैंड, 599 से प्लान शुरू, ऐसे करें बुक
X

मुंबई। रिलायंस जियो ने आज गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर भारत में जियो एयर फाइबर लांच कर दिया है। कंपनी ने अगस्त 2023 में आयोजित हुई Reliance AGM 2023 में नई इंटरनेट सर्विस का ऐलान किया था। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज इसे लांच किया। इसी के साथ जियो की वेबसाइट पर इस सेवा की बुकिंग शुरू हो गई है। -

फिलहाल जियो जियोफाइबर को देश के 8 शहरों में उपलब्ध कराया गया है। इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे शामिल हैं। एयर फाइबर के लिए 1000 रुपए इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा। 100 रुपए में इसे बुक कर सकते हैं। ये अमाउंट बिल में एडजस्ट हो जाएगा।

Jio Air Fiber पाने का तरीका -


वाट्सएप के जरिए -

  • बुकिंग के लिए व्हाट्सऐप पर 60008-60008 नंबर मिस्ड कॉल दें।
  • कंपनी आपसे कनेक्शन के लिए संपर्क करेगी।
  • आपके एरिया में सर्विस उपलब्ध होने पर, प्रायोरिटी पर आपके घर विजिट करेगी।

जियो की वेबसाइट से कनेक्शन

  • जियो वेबसाइट पर एयर फाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन करें
  • रजिस्ट्रेशन के बाद जियो की टीम आपसे कॉन्टैक्ट करेगी।
  • आपके एरिया में सर्विस उपलब्ध होने पर, प्रायोरिटी पर आपके घर विजिट करेगी।

Jio Air Fiber प्लान्स -


प्लान की कीमत इंटरनेट स्पीड डिजिटल टीवी OTT एप्स
599 30 MBPS 500 चैनल 14 एप
899100 MBPS

500 चैनल

14 एप
1199100 MBPS

500 चैनल

14 एप + जियो सिनेमा, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम
1499300 MBPS

500 चैनल

14 एप + जियो सिनेमा, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम

2499500 MBPS

500 चैनल

14 एप + जियो सिनेमा, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम

39991000 MBPS

500 चैनल

14 एप + जियो सिनेमा, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम

Updated : 19 Sep 2023 1:14 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top