Home > अर्थव्यवस्था > रियलमी का धमाल, 2 साल में बनाए 4 करोड़ यूजर

रियलमी का धमाल, 2 साल में बनाए 4 करोड़ यूजर

रियलमी का धमाल, 2 साल में बनाए 4 करोड़ यूजर
X

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली जानी-मानी कंपनी Realme ने कमाल का मुकाम हासिल किया है। 4 मई 2018 को लॉन्च हुई इस कंपनी के अब दुनिया भर में 4 करोड़ यूजर हो गए हैं। इसके साथ ही अब रियलमी दुनिया के टॉप 7 मोबाइल फोन ब्रैंड्स में से एक है। रियलमी इस वक्त दुनिया के 59 मार्केट्स में अपने डिवाइस बेचती है और इनमें से 9 मार्केट्स में भी कंपनी ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है।

खास बात यह है कि 4 करोड़ यूजर्स में से 1.5 लाख यूजर्स Realme C11 की सेल के दौरान केवल दो मिनट में जुड़े। इसके पहले नार्जो 10 स्मार्टफोन की सेल में कंपनी ने दो मिनट में 70 हजार नए यूजर्स को अपने साथ जोड़ा था।

कंपनी ने अपने शुरुआती दौर से ही शानदार प्रदर्शन किया है। मई 2018 में लॉन्च होने के बाद सितंबर 2018 आते-आते कंपनी की सेल्स ने 10 लाख के आंकड़े को छू लिया था। वहीं, अगस्त 2019 में कंपनी ने 1 करोड़ शिपमेंट्स के आंकड़े को छुआ और जनवरी 2020 में यह 2.5 करोड़ तक पहुंच चुका था।

दो महीने पहले यानी कि मई 2020 में कंपनी का ग्लोबल यूजर बेस 3.5 करोड़ हो गया था। मई से अब तक कंपनी ने कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए 50 लाख यूनिट्स की बिक्री की। रियलमी की इस ग्रोथ पर कोविड-19 महामारी का कोई खास असर देखने को नहीं मिला। रियलमी स्मार्टफो मार्केट में तेजी से आगे बढ़ रही है और इस बात की काफी उम्मीद है कि इसके ग्लोबल यूजर्स की संख्या आने वाले कुछ महीनों में दोगुनी हो जाए।

Updated : 23 July 2020 8:43 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top