Home > अर्थव्यवस्था > आरबीआई की मौद्रिक नीति बैठक आज से होगी शुरू, आम जनता को ईएमआई में मिलेगी राहत

आरबीआई की मौद्रिक नीति बैठक आज से होगी शुरू, आम जनता को ईएमआई में मिलेगी राहत

आरबीआई की मौद्रिक नीति बैठक आज से होगी शुरू, आम जनता को ईएमआई में मिलेगी राहत
X

मुंबई। सरकार की तरफ से मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) में तीन सदस्यों की नियुक्ति के साथ ही रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि समिति की अगली बैठक सात अक्तूबर यानी आज से शुरू होगी। आम लोग इस बार भी उम्मीद कर रहे हैं कि आरबीआई एक बार फिर उन्हें ईएमआई पर कुछ राहत देगी।

रिजर्व बैंक ने 28 सितंबर को एमपीसी की बैठक को आगे के लिए टाल दिया था। समिति में स्वतंत्र सदस्यों की नियुक्ति में देरी के कारण बैठक को आगे टालना पड़ा। रिजर्व बैंक ने मंगलवार को जारी वक्तव्य में कहा, मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक 7 से 9 अक्ट्रबर 2020 को तय की गई है। सरकार ने एमपीसी में तीन सदस्यों की नियुक्ति कर दी है। तीन जाने माने अर्थशास्त्रियों अशिमा गोयल, जयंत आर वर्मा और शशांक भिडे को एमपीसी का सदस्य नियुक्त किया गया है। इन सदस्यों की नियुक्ति चेतन घाटे, पामी दुआ, रविन्द्र ढोलकिया के स्थान पर की गई है। इनकी नियुक्ति एमपीसी में 29 सितंबर 2016 को चार साल के लिये की गई थी।

Updated : 7 Oct 2020 5:13 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top