Home > अर्थव्यवस्था > अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में राजसिको ने बढ़ाया राजस्थान का रुतबा, पवेलियन को मिला अवॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में राजसिको ने बढ़ाया राजस्थान का रुतबा, पवेलियन को मिला अवॉर्ड

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का सोमवार को विधिवत समापन हुआ। आज के समारोह में राजस्थान को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड मिला। इस वर्ष राजस्थान पवेलियन में राज्य की कला, संस्कृति, हस्तशिल्प, पर्यटन एवं उद्योगीकरण का अनूठा प्रदर्शन करके एक नया लुक दिया गया।

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में राजसिको ने बढ़ाया राजस्थान का रुतबा, पवेलियन को मिला अवॉर्ड
X

जयपुर । नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का सोमवार को विधिवत समापन हुआ। आज के समारोह में राजस्थान को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड मिला। इस वर्ष राजस्थान पवेलियन में राज्य की कला, संस्कृति, हस्तशिल्प, पर्यटन एवं उद्योगीकरण का अनूठा प्रदर्शन करके एक नया लुक दिया गया।

इस अंतरराष्ट्रीय फेयर में देश भर के सभी राज्यों, केंद्रीय सरकार के विभागों, अन्य देशों, प्राइवेट सेक्टर की नामचीन कंपनियों ने भाग लिया। राजस्थान पवेलियन का शुभारंभ अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने किया था। राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसीको) की प्रबंध निदेशक डॉ. मनीषा अरोड़ा ने बताया कि इस वर्ष राज्य के हुए उद्योगीकरण, निर्यात, ग्रीन एनर्जी के उपयोग, रोजगार सृजन, महिला सशक्तीकरण, मिलेट्स उत्पादन इत्यादि की उपलब्धियों को देश-विदेश से आने वाले विजिटर्स के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

उन्होंने कहा कि फेयर में राजस्थान पवेलियन को अवॉर्ड मिलना समस्त राज्य के लिए गौरव की बात है। राज्य के हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए हस्तशिल्पियों को रियायती दरों पर स्थान दिया गया और हस्तकला का जीवंत प्रदर्शन गया। पवेलियन में प्रदर्शित इलेक्ट्रिक स्कूटर और विंड मिल के मॉडल विशेष आकर्षण रहे। राज्य की ओर से पवेलियन निदेशक दिनेश सेठी ने अवार्ड लिया।

Updated : 27 Nov 2023 5:42 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Bhopal Desk

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top