Home > अर्थव्यवस्था > पंजाब नेशनल बैंक का विलफुल डिफॉलटर्स पर 37 हजार करोड़ रूपए बकाया

पंजाब नेशनल बैंक का विलफुल डिफॉलटर्स पर 37 हजार करोड़ रूपए बकाया

पंजाब नेशनल बैंक का विलफुल डिफॉलटर्स पर 37 हजार करोड़ रूपए बकाया
X

नई दिल्ली। देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट पर डाली गई जानकारी के अनुसार, जून 2020 महीने के अंत तक कर्ज नहीं चुका रहे, 1,787 विलफुल डिफॉल्टर्स के ऊपर बैंक का 37,020.27 करोड़ रुपये बकाया हैं। बकायेदारों की ये सूची 25 लाख रुपये या इससे अधिक की हैं।

गीतांजलि जेम्स पर 5 हजार करोड़ बकाया

बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर डाली गई जानकारी के मुताबिक विलफुल डिफॉल्टर्स की इस सूची में पहले स्थान पर मेहुल चोकसी प्रमोटेड गीतांजलि जेम्स लिमिटेड है, जिसके ऊपर 5,064.84 करोड़ रुपया बकाया है। गीतांजलि समूह की ही कंपनियों गिली इंडिया और नक्षत्र ब्रांड्स के ऊपर बैंक का क्रमश: 1,447 करोड़ रुपये और 1,109 करोड़ रुपये बकाया है। सूची के अनुसार, जतिन मेहता प्रमोटेड विनसम डायमंड एंड ज्वैलरी लिमिटेड पर बैंक का 1,036.85 करोड़ रुपये का बकाया है, जबकि एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड के ऊपर बकाया 1,193.37 करोड़ रुपये है। चंडीगढ़ स्थित रसायन निर्माता कंपनी कुडोस के ऊपर पीएनबी का 1,418 करोड़ रुपये का बकाया है।

डिफॉल्टरों में विजय माल्या प्रमोटेड किंगफिशर एयरलाइंस पर 522.48 करोड़ रुपये, जूम डेवलपर्स पर 702 करोड़ रुपये, जस इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड पावर लिमिटेड पर 453.96 करोड़ रुपये और स्टर्लिंग ग्लोबल ऑयल रिसोर्सेज लिमिटेड के ऊपर 755 करोड़ रुपये बकाया हैं। इन सभी कंपनियों को पीएनबी ने बैंकों के एक समूह के तहत कर्ज दिया था।

Updated : 13 Aug 2020 8:33 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top