पेट्रोल-डीजल की कीमतें आज भी स्थिर

पेट्रोल-डीजल की कीमतें आज भी स्थिर

नई दिल्‍ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का असर अब घरेलू बाजार पर भी दिखने लगा है। तेल कंपनियों ने लोगों को राहत देनी शुरू कर दी है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार 5वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तब्दीली नहीं की है।

इससे पहले, बीते जून में लगातार 21 दिनों तक लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि उस दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगभग नरमी रही थी। आज से 5 दिन पहले, मतलब बीते सोमवार को जहां डीजल 13 पैसे महंगा हुआ वहीं पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे का इजाफा हुआ था. लेकिन आज कीमतें स्थिर हैं।

आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की कीमत 80.53 रुपये प्रति लीटर है। आईओसीएल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार,पेट्रोल और डीजल के दाम:


शहर का नाम

पेट्रोल/रुपये लीटर

डीजल/रुपये लीटर

दिल्ली

80.43

80.53

मुंबई

87.19

78.83

चेन्नै

83.63

77.72

कोलकाता

82.10

75.64

बेंगलुरु

83.04

76.58

Tags

Next Story