Home > अर्थव्यवस्था > पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुई बढ़ोत्तरी, जानिए क्‍या है भाव

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुई बढ़ोत्तरी, जानिए क्‍या है भाव

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुई बढ़ोत्तरी, जानिए क्‍या है भाव
X

नई दिल्‍ली। पेट्रोल की कीमत में पिछले तीन दिन से जारी तेजी आज थम गई है। तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दरअसल अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत स्थिर रहने की वजह से घरेलू बाजार में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रही है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 80.90 रुपये है। वहीं, एक लीटर डीजल की कीमत 73.56 रुपये है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 87.58 रुपये और डीज़ल की कीमत 80.11 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 82.43 रुपये और डीजल की कीमत 77.06 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 83.99 रुपये और डीज़ल 78.86 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

इसके अलावा देश के अन्‍य शहरों नोएडा में पेट्रोल 81.45 रुपये और डीज़ल 73.87 रुपये प्रति लीटर है, जबकि गुरुग्राम में पेट्रोल 79.08 रुपये और डीज़ल 74.03 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, लखनऊ में पेट्रोल 81.35 रुपये और डीज़ल 73.77 रुपये प्रति लीटर है। साथ ही पटना में पेट्रोल 83.60 रुपये और डीज़ल 78.72 रुपये प्रति लीटर है, जबकि जयपुर में पेट्रोल 88.03 रुपये और डीज़ल 82.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

Updated : 19 Aug 2020 6:07 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top