Home > अर्थव्यवस्था > पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही है वृद्धि, जानिए क्‍या है भाव

पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही है वृद्धि, जानिए क्‍या है भाव

पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही है वृद्धि, जानिए क्‍या है भाव
X

नई दिल्‍ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार आठवें दिन भी जारी रहा। तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल की कीमत में 62 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 64 पैसे प्रलि लीटर तक की बढ़ोतरी की है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 62 पैसे बढ़कर 75.78 रुपये प्रति लीटर के स्‍तर पर पहुंच गई है, जो इस साल 13 जनवरी के बाद का उच्चतम स्तर है। वहीं, डीजल की कीमत भी 64 पैसे बढ़कर 74.03 रुपये प्रति लीटर के स्‍तर पर पहुंच गई, जो 28 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। बता दें कि ये आठ दिन में सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। है।

अन्‍य महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत

देश की की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल के मु‍ताबिक कोलकाता में पेट्रोल 59 पैसे बढ़कर 77.64 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 57 पैसे महंगा होकर 69.80 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 60 पैसे बढ़कर 82.70 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 61 पैसे महंगा होकर 72.64 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। इसके आलवा चेन्नई में पेट्रोल 54 पैसे बढ़कर 79.53 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 54 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 72.18 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर उपलब्‍घ है।

Updated : 14 Jun 2020 11:06 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top