Home > अर्थव्यवस्था > बड़ी गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्‍स 709 अंक लुढ़का

बड़ी गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्‍स 709 अंक लुढ़का

बड़ी गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्‍स 709 अंक लुढ़का
X

नई दिल्‍ली। कमजोर वैश्विक संकेतों और फिर से लॉकडाउन की आशंका के बीच हफ्ते के अंतिम कारोबार दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार करीब 900 अंकों की गिरावट के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर सभी 30 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई। हालांकि, एनएसई पर 50 कंपनियों के शेयरों में मिलाजुला रूख देखने को मिला।

खबर लिखे जाने तक बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 709.40 अंक और 2.12 फीसदी लुढ़कर 32,828.97 के स्‍तर पर और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज एनएसई का निफ्टी भी 202.70 अंक और 2.05 फीसदी की गिरावट के साथ 9,699.30 के स्‍तर पर ट्रेंड करता दिखा।

कारोबार के दौरान बीएसई पर इंडसइंड बैंक के शेयर में सर्वाधिक 6.17 फीसदी, ओएनजीसी में 4.49 फीसदी, कोटक बैंक में 4.18 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 4 फीसदी और एक्सिस बैंक में 3.45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर इन्फ्राटेल के शेयर में 8.92 फीसदी, जी लिमिटेड में 6.74 फीसदी, एसबीआई में 5.59 फीसदी, सन फार्मा में 4.84 फीसदी तथा टाटा मोटर्स के शयर में 4.76 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

उल्‍लेखनीय है कि एक दिन पहले भी सेंसेक्‍स 708.68 अंक और निफ्टी भी 214.15 अंक टूटकर 9,902.00 के स्‍तर पर बंद हुआ था। वहीं, गुरूवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार में 3 महीने की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। डाउ जोंस में 1,861.82 अंकों की गिरावट रही और यह 25,128.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, आज एशियाई बाजारों में तेज बिकवाली है।

Updated : 12 Jun 2020 6:08 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top