Home > अर्थव्यवस्था > हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्‍स 151 अंक उछला

हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्‍स 151 अंक उछला

हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्‍स 151 अंक उछला
X

नई दिल्‍ली। सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। कारोबार के दौरान बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 150.78 अंक और 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 35,062.10 के स्‍तर पर और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 45.05 अंक और 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 10,356.25 के स्‍तर पर ट्रेंड करता दिखा।

बाजार में शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक, बजाज फिन्सर्व, बजाज फाइनेंस, यूपीएल, इंफ्राटेल, ओएनजीसी, आईओसी और गेल के शेयर बढ़त पर खुले। वहीं, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, टाइटन, जी लिमिटेड, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, एम एंड एम, बीपीसीएल और ओएनजीसी के शेयर गिरावटके साथ खुले।

उल्‍लेखनीय है कि एक दिन पहले सेंसेक्स 179.59 अंकों की बढ़त के साथ 34,911.32 के स्‍तर पर और निफ्टी 66.80 अंक उछलकर 10,311.20 के स्‍तर पर बंद हुआ था। अमेरिका के शेयर बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, चीन का शंघाई कम्पोजिट 14.51 अंक नीचे 2,950.76 पर बंद हुआ, जबकि इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार में भी गिरावट रही।

Updated : 23 Jun 2020 5:37 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top