Home > अर्थव्यवस्था > निसान ने लांच की Magnite Geza Special Edition, कम बजट में मिलेंगे शानदार फीचर्स

निसान ने लांच की Magnite Geza Special Edition, कम बजट में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Nissan कंपनी ने Magnite Geza को 1.0 लीटर नेचुरली एसिपिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है

निसान ने लांच की Magnite Geza Special Edition, कम बजट में मिलेंगे शानदार फीचर्स
X

वेबडेस्क।निसान इंडिया ने आज अपनी नई सब कॉम्पेक्ट एसयूवी Nissan Magnite का Geza Special Edition भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार, ये कार स्पेशल एडिशन मॉडल जापानी थिएटर और एक्सप्रेसिव म्यूजिकल थीम से इंस्पायर्ड है। कंपनी के अनुसार इस कार की बुकिंग शुरू हो गई है, जल्द ही इस कार की डिलीवरी भी शुरू होने वाली है। आइए जानते है स्पेशल एडिशन की कीमत और फीचर्स क्या है।

कलर ऑप्शन

कंपनी ने गीजा एडिशन को ब्लेड सिल्वर, फ्लेयर गार्नेट रेड, स्ट्रॉम व्हाइट, सैंडस्टोन ब्राउन और ओनिक्स ब्लैक के साथ पांच कलर में पेश किया गया है।

इंजन और पॉवर

कंपनी ने इस एसयूवी को 1.0 लीटर नेचुरली एसिपिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है। जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इस कार के टॉप वेरिंट्स में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5 स्पीड MT और CVT ऑप्शन्स के साथ मिलेगा।

सेफ्टी फीचर्स -

एसयूवी में आपको ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल डायनामिक कंट्रोल विथ स्टीयरिंग एक्टिव लर्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे ,

अन्य फीचर्स -

कार में मिलने वाले ने फीचर्स में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, जेबीएल स्पीकर, ऐंबिएंट लाइटिंग विथ ऐप बेस्ड कंट्रोल, रियर कैमरा, बेज अपहोल्स्ट्री (ऑप्शनल) और 9.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है।

कीमत

कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन की कीमत कीमत 7 लाख 39 हजार रुपये तय की है।

Updated : 27 May 2023 2:36 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top