Home > अर्थव्यवस्था > सेंसेक्स 306 व निफ्टी 113 अंक उछला, SBI के शेयर 8.73 फीसद चढ़े

सेंसेक्स 306 व निफ्टी 113 अंक उछला, SBI के शेयर 8.73 फीसद चढ़े

सेंसेक्स 306 व निफ्टी 113 अंक उछला, SBI के शेयर 8.73 फीसद चढ़े
X

मुंबई। जून के पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 306.54 अंकों की उछाल के साथ 34,287.24 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 113.05 (1.13%) अंक चढ़कर 10,142.15 के स्तर पर बंद हुआ। आज निफ्टी टॉप गेनर में टाटा मोटर्स 13.65 फीसद की उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चौथी तिमाही के नतीजे आने के बाद उसके शेयर 8.73 फीसद 189.25 रुपये पर बंद हुए।

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में खरीदारी रही। बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में तेजी रही। आज बैंक निफ्टी 3.16 फीसद की बढ़त के साथ 21,035 के स्तर पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी फार्मा, आईटी और मेटल को छोड़ पीएसयू बैंक, निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, रियलिटी, निफ्टी ऑटो, मीडिया जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुए।

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का लाभ 2019-20 की चौथी तिमाही में चार गुना उछलकर 3,580.81 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा है। इसके बाद एसबीआई के शेयर में जबर्दस्त उछाल देखी जा रही है। बीएसई पर यह 7.56 % और निफ्टी पर 7.64 फीसद चढ़ चुका है।

शेयर बाजार में रौनक बरकरार है। सेंसेक्स 321.12 अंकों की तेजी के साथ 34,301.82 के स्तर पर है तो वहीं निफ्टी 10,147.60 के स्तर पर। निफ्टी में 118.50 (1.18%) अंकों की बढ़त है। निफ्टी टॉप गेनर में टाटा मोटर्स 11.12 फीसद की उछाल के साथ टॉप पर है। दूसरे नंबर पर इंफ्राटेल, जिसके स्टॉक में 8.54 फीसद की उछाल देखी जा रही है। इनके अलावा टाटा स्टील, हिन्डालको और यूपीएल भी हरे निशान पर हैं। वहीं टीसीएस का स्टॉक कमजोर परफार्म कर रहा है। यह आज निफ्टी के टॉप लूजर की लिस्ट में टॉप है।

शेयर बाजार में सुबह के मुकाबले थोड़ी सुस्ती नजर आ रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक आज दिन के अपने उच्च स्तर से फिसल चुके हैं। सेंसेक्स आज दिन के उच्च स्तर 34,357.30 से फिसल कर 34,061.76 के स्तर पर आ अया है। वहीं, निफ्टी 10,147.50 से फिसलकर 10,073.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इस हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार एक बार फिर मजबूती के साथ खुला। गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 217 अंकों की उछाल साथ 34198 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10000 के ऊपर अपने दिन के कारोबार की शुरुआत की।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 88.20 (0.88%) अंकों की बढ़त के साथ 10,117.30 के स्तर पर पहुंच गया जबकि सेंसेक्स में 253 अंकों की तेजी दिखी। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी रियलिटी को छोड़ पीएसयू बैंक, निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और रियलिटी ,निफ्टी ऑटो, मीडिया, फार्मा, आईटी और मेटल हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं।

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल में अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन दो अरब डॉलर (करीब 15000 करोड़ रुपये) का निवेश कर सकती है। इस मामले से जुड़े तीन सूत्रों के मुताबिक, अभी डील को लेकर शुरुआती बातचीत जारी है। सूत्रों के अनुसार, गर डील पर पूरी तरह से सहमति बन जाती है तो अमेजन मौजूदा शेयर भाव पर करीब पांच फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकता है। माना जा रहा है कि डील की वैल्यू करीब 15 हजार करोड़ रुपये हो सकती है। इस समय एयरटेल के पास करीब 30 करोड़ ग्राहक है। हालांकि, डील को लेकर दोनों ने टिप्पणी से इनकार किया है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 128.84 अंकों के नुकसान के साथ 33,980.70 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10000 के आसपास जूझता नजर आया। कारोबार के अंत में निफ्टी 32 अंकों के नुकसान के साथ 10,029 के स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों की तेजी थम गई। खराब जॉबलेस क्लेम के आकंड़े से कल 4 सत्रों के बाद नैस्डैक और S&P 500 गिरावट पर बंद हुए थे।

Updated : 5 Jun 2020 2:15 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top