Home > अर्थव्यवस्था > निफ्टी और सेंसेक्स शुरूआती उछाल के बाद गिरे, रियल्टी और ऑटो सेक्टर में बिकवाली

निफ्टी और सेंसेक्स शुरूआती उछाल के बाद गिरे, रियल्टी और ऑटो सेक्टर में बिकवाली

निफ्टी और सेंसेक्स शुरूआती उछाल के बाद गिरे, रियल्टी और ऑटो सेक्टर में बिकवाली
X

मुंबई । मुनाफा वसूली के कारण हुई जोरदार बिकवाली ने भारतीय शेयर बाजार को आज पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। आज सुबह पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के साथ हरे निशान में काम की शुरुआत करने वाला भारतीय शेयर बाजार दोपहर बाद पूरी तरह से चरमरा गया। इसके कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 333.93 अंक गिरकर 51,941.64 अंक के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 104.75 अंक की कमजोरी के साथ 15,635.35 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

भारतीय शेयर बाजार में आज सुबह के कारोबार के दौरान आई तेजी से इस बात की उम्मीद बनी थी कि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नई ऊंचाई पर पहुंचने में कामयाब होंगे। सेंसेक्स ने पहले सत्र के कारोबार के दौरान 171.35 अंक की छलांग लगाकर 52,446.92 अंक के स्तर तक पहुंचने में सफलता भी हासिल की। उस समय सेंसेक्स अभी तक के ऑल टाइम हाई लेवल 52,516 अंक से सिर्फ 70 अंक की दूरी पर ही था। बाद में हुई तेज बिकवाली के कारण सेंसेक्स इस स्तर को बरकरार नहीं रख सका और गोता लगाकर नीचे पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी ने भी आज पहले सत्र में जोरदार लिवाली के बल पर 15,800.45 अंक तक पहुंच कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया लेकिन तेज बिकवाली के कारण दूसरे सत्र में निफ्टी भी बुरी तरह से लुढ़क गया।

सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट -

निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में 2.10 फीसदी से लेकर 0.23 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.81 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1.28 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.66 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.23 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.31 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 2.10 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.9 4 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.50 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.43 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.8 7 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

ऐसा रहा शेयरों का हाल -

आज के कारोबार में पीएफसी, टाटा पावर, आरईसी, एचसीएल टेक, टाइटन, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, अपोलो हॉस्पिटल और एशियन पेंट्स के शेयरों में खरीदारी का जोर रहा। वहीं भारतीय स्टेट बैंक, पेट्रोनेट एलएनजी, हैवेल्स, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस, सन टीवी नेटवर्क, वोल्टास, फेडरल बैंक, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की जमकर बिकवाली हुई। पावर ग्रिड कारपोरेशन 3.44 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.91 फीसदी, एनटीपीसी 1.64 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.07 फीसदी और डिवीज लैब 0.62 फीसदी की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर रहे। वहीं टाटा मोटर्स 2.66 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 2.47 फीसदी, लार्सन एंड टूब्रो 1.93 फीसदी, श्री सीमेंट 1.89 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.79 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर बने।

Updated : 12 Oct 2021 10:29 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Prashant Parihar

पत्रकार प्रशांत सिंह राष्ट्रीय - राज्य की खबरों की छोटी-बड़ी हलचलों पर लगातार निगाह रखने का प्रभार संभालने के साथ ही ट्रेंडिंग विषयों को भी बखूभी कवर करते हैं। राजनीतिक हलचलों पर पैनी निगाह रखने वाले प्रशांत विभिन्न विषयों पर रिपोर्टें भी तैयार करते हैं। वैसे तो बॉलीवुड से जुड़े विषयों पर उनकी विशेष रुचि है लेकिन राजनीतिक और अपराध से जुड़ी खबरों को कवर करना उन्हें पसंद है।  


Next Story
Top