Home > अर्थव्यवस्था > PM Mitra योजना को मिली मंजूरी, देश भर में खुलेंगे 7 नए टेक्सटाइल पार्क

PM Mitra योजना को मिली मंजूरी, देश भर में खुलेंगे 7 नए टेक्सटाइल पार्क

PM Mitra योजना को मिली मंजूरी, देश भर में खुलेंगे 7 नए टेक्सटाइल पार्क
X

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अगले पांच वर्षों में देशभर में सात टेक्सटाइल पार्क बनाने को मंजूरी दी है। 'मेगा इंवेस्टमेंट टेस्टाइल रीजन एंड अपेरल पार्क' (पीएम मित्रा) योजना पर 4,445 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

योजना के तहत लगभग एक हजार एकड़ में पार्क बनेंगे। इसमें निवेश के लिए सरकार प्रोत्साहन देगी। प्रोत्साहन दो किस्त में जारी किया जाएगा। पहला 60 प्रतिशत और दूसरा 100 प्रतिशत काम होने पर दिया जाएगा। निवेश को इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने के साथ ही उसको मेंटेन भी करना होगा। पहले फेज में 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क बनाने की योजना है। जिसके लिए पोर्ट से नजदीकी और कच्चे माल की उपलब्धता और ट्रांसपोर्ट प्रमुख होंगे।

क्या होता है टेक्सटाइल पार्क?

भारत कपड़ा उद्योग में दुनिया का छठा सबसे बड़ा निर्यातक है। टेक्सटाइल पार्क के जरिये इस क्षेत्र में एक्सपोर्ट रैंकिंग सुधारने का उद्देश्य है। कपड़ा मंत्रालय की एकीकृत टेक्सटाइल पार्क योजना के तहत देश में 59 टेक्सटाइल पार्क को मंजूरी दी गई है।

Updated : 12 Oct 2021 10:02 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top