नई KIA Seltos से उठा पर्दा, पहले से बेहतर और दमदार फीचर्स के साथ होगी लांच

नई  KIA Seltos से उठा पर्दा, पहले से बेहतर और दमदार फीचर्स के साथ होगी लांच
X

वेबडेस्क। दक्षिण कोरिया की कंपनी kia ने अपनी नई कार seltos के अपडेटेड मॉडल से पर्दा उठा दिया है। इसे अभी फोटोज के माध्यम से डिजिटली पेश किया गया है। कंपनी कार को बुसान इंटरनेशनल मोटर शो में ग्लोबली पेश करेगी। जोकि अगले माह 14 जुलाई से 24 जुलाई के बीच आयोजित होगा। इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ-साथ कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। उम्मीद है कि इसे भारत में भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

इसके लुक और फीचर्स की बात करे तो इस एसयूवी में नए डिजाइन की ग्रिल, बड़ा एयर डैम, नए एलईडी हेडलैंप और डीआरएल, नए डिजाइन की अलॉय व्हील्ज और नए एलईडी टेललैंप्स दिखेंगे। कार में ब्राउन और ब्लैक डुअल टोन इंटीरियर के साथ ही बेहतर डैशबोर्ड, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिखेंगे।

किआ ने इस कार में अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार की बैक साइड में रिवाइज्ड एलईडी टेललैंप और मस्कुलर स्किड प्लेट दी गई है।नई सेल्टॉस में पेट्रोल और डीजल इंजन में बदलाव होने के संकेत काफी कम है। कार में पहले की तरह 113 bhp 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 138 bhp 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर और 113 bhp 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। नई किया सेल्टोस के साल 2023 में भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसका मुकाबला Hyundai Creta, Skoda Kushaq जैसी गाड़ियों से होगा।

Tags

Next Story