Home > अर्थव्यवस्था > नेचुरल गैस का उत्‍पादन अप्रैल में महीने में 18.6 फीसदी घटा

नेचुरल गैस का उत्‍पादन अप्रैल में महीने में 18.6 फीसदी घटा

नेचुरल गैस का उत्‍पादन अप्रैल में महीने में 18.6 फीसदी घटा
X

नई दिल्‍ली। कोविड-19 की महामारी और देशव्‍यापी लॉकडाडन से देश का प्राकृतिक गैस उत्पादन अप्रैल महीने में 18.6 फीसदी घट गया है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने शनिवार को ये जानकारी दी है। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में प्राकृतिक गैस का उत्पादन 2.16 अरब घनमीटर रहा, जो इससे पिछले साल के समान महीने के 2.65 अरब घनमीटर से 18.6 फीसदी कम है।

गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी के उत्पादन में बड़ी गिरावट की वजह से कुल उत्पादन घटा है। आकंड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन महीने में ओएनजीसी का गैस उत्पादन 15.3 फीसदी घटकर 1.72 अरब घनमीटर रहा। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 की वजह से गैस का उठाव घटाने से तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम के गैस उत्पादन में कमी आई है।

इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड का गैस उत्पादन भी 10 फीसदी घटकर 20.20 करोड़ घनमीटर रह गया। वहीं, समीक्षाधीन महीने में देश का कच्चे तेल का उत्पादन 6.35 फीसदी घटकर 25 लाख टन रहा, जबकि ओएनजीसी का कच्चे तेल का उत्पादन अप्रैल में मामूली गिरावट के साथ 17 लाख टन रहा। इसके साथ ही निजी क्षेत्र की कंपनियों मसलन केयर्न के परिचालन वाले क्षेत्रों से उत्पादन 19.2 फीसदी घटकर 6,15,800 टन रह गया।

आंकड़ों के अनुसार केयर्न के राजस्थान क्षेत्र का उत्पादन 19.2 फीसदी घटकर 4,90,560 टन रह गया। मंत्रालय ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से अधिकांश वाहन सड़कों से बाहर रहे। इस वजह से रिफाइनरियों ने अप्रैल में 30 फीसदी कम यानी 1.89 करोड़ टन ईंधन का उत्पादन किया। मंत्रालय ने कहा कि उत्पादन में कमी की प्रमुख वजह देशव्‍यापी बंद के चलते मांग में भारी गिरावट आना है।

Updated : 23 May 2020 2:24 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top