Home > अर्थव्यवस्था > विश्व के अमीरों की सूची में पिछड़े मुकेश अंबानी, पहुंचे 6वें पायदान पर

विश्व के अमीरों की सूची में पिछड़े मुकेश अंबानी, पहुंचे 6वें पायदान पर

विश्व के अमीरों की सूची में पिछड़े मुकेश अंबानी, पहुंचे 6वें पायदान पर
X

नई दिल्‍ली। रिलायंस इं‍डस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर की सूची में पिछड़कर अब छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। दरअसल ऐसा पिछले चार कारोबारी सत्र में रिलायंस के शेयरों में लगातार गिरावट आने की वजह से हुआ है, जिससे मुकेश अंबानी की संपत्ति में गिरावट देखने को मिली है। मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 78.8 अरब डॉलर है।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार 18 अगस्त को अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस पहले पायदान पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 188 अरब डॉलर है। इस साल उनकी संपत्ति में अब तक 73 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। इस सूची में 121 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स दूसरे नंबर पर और 99 अरब डॉलर के साथ मार्क जुकरबर्ग तीसरे पायदान पर हैं।

इस सूची में चौथे पायदान पर एलन मस्क आ गए हैं, जिनकी कुल संपत्ति 84.8 अरब डॉलर है। इस साल उनकी संपत्ति में 7.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। पांचवें नंबर पर बर्नार्ड ऑर्नोल्ट हैं, उनकी संपत्ति 84.6 अरब डॉलर है। वहीं, छठे नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं, जिनकी संपत्ति 78.8 अरब डॉलर है। ज्ञात हो कि इस साल अब तक उनकी संपत्ति में 20 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

Updated : 18 Aug 2020 8:13 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top