Home > अर्थव्यवस्था > गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, 476 अंक लुढ़का सेंसेक्स

गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, 476 अंक लुढ़का सेंसेक्स

गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, 476 अंक लुढ़का सेंसेक्स
X

नई दिल्ली। तीन दिन के बाद आज सुबह शेयर बाजार खुला तो मजबूती के साथ पर बंद हुआ कमजोरी के साथ। आज सेंसेक्स ने 191 अंक ऊपर दिन के कारोबार की शुरुआत 30864 के स्तर से की और एक समय यह 31086 के आज सबसे ऊपरी स्तर तक पहुंच गया, लेकिन बंद हुआ 63.29 अंकों की नुकसान के साथ 30,609.30 के स्तर पर। वहीं निफ्टी भी 10.20 अंक गंवाकर 9,029.05 के स्तर पर बंद हुआ। आज निफ्टी अपने ऊपरी स्तर 9,161.65 से 132 अंक फिसला।

रिलायंस की तरह हिस्सेदारी बेचकर कर्ज चुकाने की राह निकले एयरटेल का फैसला निवेशकों को रास नहीं आया और आज इसके शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई। निफ्टी में एयरटेल का शेयर 5.96 फीसद नुकसान के साथ 557.95 रुपये पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स में यह 5.71 % नुकसान के साथ 559.15 रुपये पर बंद हुआ। जहां तक टॉप गेनर की बात करें तो निफ्टी 50 में जेएसडब्ल्यू स्टील 5.87 फीसद की उछाल के साथ 175.90 रुपये पर बंद हुआ।

ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत और कोरोना वैक्सीन को लेकर पॉजिटव डेवलपमेंट के चलते आज घरेलू शेयर बाजार मजूबती के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज कर 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 191 अंकों की बढ़त के साथ के 30864 स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 373 अंकों की उछाल के साथ 31,045.67 के स्तर पर पहुंच गया तो वहीं निफ्टी भी 106.05 अंकों की उछाल के साथ 9,145.30 पर था।

सेंसेक्स अब 14 अंकों की नुकसान के साथ 30,658.57 के स्तर पर है। सेंसेक्स आज के अपने उच्च स्तर 31,086.70 से 428 अंक फिसल चुका है।

शेयर मार्केट अब सुबह की बढ़त गंवा चुका है। सेंसेक्स अब लाल निशान पर है। वहीं निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 9000 पर टिकटने का प्रयास कर रहा है।

जेके टायर ने मंगलवार को कहा कि उसने ट्रकों और बसों के रेडियल (टीबीआर) टायर उत्पादन में दो करोड़ इकाई का आंकड़ा पार किया है। कंपनी ने कहा कि उसने एक करोड़ टीबीआर उत्पादन का आंकड़ा अगस्त 2016 में पार किया था। जेके टायर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक रघुपति सिंघानिया ने कहा कि बाजार में अग्रणी कंपनी के रूप में वह दक्षता, सुरक्षा और किफायत के साथ नए उत्पाद लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सुबह मजबूत शुरुआत के बाद अब सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने आज के उच्च स्तर से फिसल गए हैं। सेंसेक्स आज दिन के अपने उच्च स्तर 31,086.70 से 30,883.78 पर आ गया है वहीं निफ्टी भी 9,105.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज निफ्टी दिन के अपने उच्च स्तर 9,161.65 पर पहुंच गया था। सेंसेक्स के 7 स्टॉक लाल निशान पर तो 23 हरे निशान पर कारोबार कर रह हैं। टाइटन में 4.40 फीसद, अल्ट्रा सीमेंअ में 3.85 फीसद तो इंडसंड बैंक में आज 3.10 फीसद की तेजी दिख रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, हीरो मोटर्स, टीसीएस और भारती एयरटेल में बिकवाली के कारण इनके शेयर लाल निशान पर हैं।

रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 30 पैसे बढ़कर 75.65 के स्तर पर खुला। इस दौरान घरेलू शेयर बाजार में मजबूती और अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से रुपये को बल मिला। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत ने स्थानीय मुद्रा को मजबूती दी, जबकि विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कोरोना वायरस महामारी के कारण दबाव भी बना हुआ है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.69 पर खुला और मजबूत रुख के साथ 75.65 के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले करीब 30 पैसे अधिक है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.95 पर बंद हुआ था। मुद्रा बाजार ईद-उल-फितर के अवसर पर सोमवार को बंद था।

अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियलटी में तेजी दिख रही है। इन सेक्टरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं निफ्टी आईटी और मीडिया के स्टॉक दबाव में हैं।

दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल की प्रवर्तक कंपनी भारती टेलीकॉम शेयर बेचकर एक अरब डॉलर की पूंजी जुटाने की योजना बना रही है। मामले से जुड़े सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि प्रवर्तक कंपनी भारती टेलीकॉम 558 रुपये प्रति शेयर की दर से 2.75 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। इस खबर के बाद भारती एयरटेल पर दबाव दिख रहा है। शुरुआमी कारोबार में एयरटेल का शेयर 3.5 फीसद से ज्यादा टूट चुका है।

नतीजे के बाद आज एचडीएफसी के शेयरों में उछाल देखने को मिल रही है। शुरुआमी कारोबार में एचडीएफसी के शेयर करीब पौने तीन फीसद ऊपर ट्रेड कर रहे थे। बता दें 31 मार्च को खत्म तिमाही के नतीजे HDFC ने सोमवार को जारी कर दिए। मार्च 2020 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 22 फीसदी घटकर 2233 करोड़ रुपए रह गया। यह पिछले साल की इसी तिमाही के 2862 करोड़ रुपए के मुकाबले कम रहा है। 31 मार्च 2020 तक HDFC का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग लोन 8908 करोड़ रुपए था।

जूते बनाने वाली प्रमुख कंपनी बाटा इंडिया लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 56.68 प्रतिशत गिरकर 38.40 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 88.66 करोड़ रुपये था।

भारत में कोरोना वायरस का कहर तेज गति से और बढ़ता ही जा रहा है और इसके पॉजिटिव मामलों की संख्या 1 लाख 45 हजार के करीब हो गई है। अब तक देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 145380 पहुंची है, जिनमें से 4167 लोगों की मौत हुई है और 60490 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं विश्व स्तर की बात करें तो दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों की सख्या 55 लाख पार कर चुकी है।

Updated : 26 May 2020 2:54 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top