सोने-चांदी के दाम पर बड़ा अपडेट: सोने के तेज होने के क्या हैं बड़े कारण, पढ़े पूरी खबर

सोने-चांदी के दाम पर बड़ा अपडेट: सोने के तेज होने के क्या हैं बड़े कारण, पढ़े पूरी खबर
X
सोना 1,805 रुपए से बढ़कर 1.33,584 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. इससे पहले ये 1,31,779 था. चांदी की कीमत 7,483 रुपए बढ़कर 2,07,550 रुपए पर पहुंच गई

सोने.चांदी के दाम इस समय तेजी पर हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की माने तो सोना 1,805 रुपए से बढ़कर 1.33,584 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. इससे पहले ये 1,31,779 था. बात अगर चांदी की करें तो कीमत 7,483 रुपए बढ़कर 2,07,550 रुपए पर पहुंच गई है. इससे इससे पहले ये 2,00,067 रुपए थी. इस साल अब तक सोना 57,422 रुपए और चांदी 1,21,533 रुपए महंगी हो चुकी है.

कहीं सस्ता,तो कहीं महंगा ऐसा क्यों

आपने अक्सर ये देखा होगा की अलग.अलग शहरों में दाम अलग होते हैं तो आपको ये जानना होगा की इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की सोने की कीमतों में 3 प्रतिशत जीएसटी मेकिंग चार्ज ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होता. इसलिए शहरों के रेट्स इससे अलग दिखाई देते हैं इन रेट्स का इस्तेमाल आरबीआई सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के रेट तय करने के लिए करता है. कई बैंक गोल्ड लोन के रेट तय करने के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं.

सोने में तेजी की बड़ी वजह

आपको ये जानना भी जरूरी है की यूएसए के ब्याज दर घटाने से डॉलर कमजोर हुआ और सोने की होल्डिंग कीमत कम हुई जिससे लोग खरीदने लगे और अगर अगली वजह की बात करें तो जियोपॉलिटिकल वजह ये है की रूस.यूक्रेन जंग और दुनिया में तनाव बढ़ने से निवेशक सोने को सबसे सुरक्षित निवेश मानकर खरीदने लगे तीसरी वजह की बात करें तो चीन जैसे देश अपने रिजर्व बैंक में सोना भर रहे हैं ये सालभर में 900 टन से ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं इसलिए दाम ऊपर जा रहे हैं.वहीं अगर चांदी की बढ़ी हुई कीमतों की बात करें तो पहली वजह हो सकती है सोलर इलेक्ट्रॉनिक्स और ईवी में भारी इस्तेमाल चांदी अब सिर्फ ज्वेलरी नहीं जरूरी कच्चा माल बन गई है. वही दूसरी वजह की बात करें तो अमेरिकी कंपनियां चांदी का भारी स्टॉक जमा कर रही हैं ग्लोबल सप्लाई में कमी से कीमतें ऊपर चढ़ीं ये भी एक कारण है साथ ही प्रोडक्शन रुकने के डर से सभी पहले से खरीद रहे हैं इसी वजह से आने वाले महीनों में भी तेजी बनी रह सकती है.

आगे क्या रहेगी सोने और चांदी की रफ्तार

आने वाले दिनों की बात करें तो विशेषज्ञों के अनुसार चांदी अगले 1 साल में 2.50 लाख तक जा सकती है. वहीं इस साल के आखिर तक चांदी की कीमत 2.10 लाख रुपए किलो पहुंच सकती है. अगर सोने के बात करें इसकी डिमांड में तेजी है ऐसे में अगले साल तक ये 1.50 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है.

Next Story