Home > अर्थव्यवस्था > LML भारत में जल्द लांच करेगी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स, जोरदार वापसी की कर रही तैयारी

LML भारत में जल्द लांच करेगी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स, जोरदार वापसी की कर रही तैयारी

LML भारत में जल्द लांच करेगी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स, जोरदार वापसी की कर रही तैयारी
X

नईदिल्ली। एक समय भारतीय बाजार में टू व्हीलर सेगमेंट में स्कूटर और बाइक की शानदार रेंज पेश कार अन्य ब्रांड्स को टक्कर देने वाली (LML ) एलएमएल कंपनी एक बार फिर वापसी की तैयारी कर रही है। इस बार कंपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स गाड़ियों के साथ मार्केट में आएगी। LML के ई-व्हीकल बजाज के चेतक और ola के स्कूटरों को कड़ी टक्कर देंगे।

LML इलेक्ट्रिक के CEO योगेश भाटिया ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया की कंपनी जल्द ही टू व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहन लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए LML ने जर्मनी की ईरॉकिट से हाल ही में साझेदारी की है। LML कंपनी की 50वीं सालगिरह पर 3 नए इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ 29 सितंबर 2022 को वापसी कर सकती है।

ये इलेक्ट्रिक वाहन होंगे लांच -

कंपनी शुरुआत में ई-हाइपरबाइक, ई-बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करेगी। बताया जा रहा है की इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक की मार्च 2023 से डिलीवरी शुरू हो जाएगी। वहीं ई-स्कूटर की डिलेवरी सितंबर 2023 से शुरू होगी। खास बात इन वाहनों का प्रोडक्शन भारत में ही होगा। इन्हें अमेरिका और यूरोप में निर्यात करने की भी कंपनी योजना बना रही है।

Updated : 2 May 2022 4:47 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top