Home > अर्थव्यवस्था > बैंक कर्मियों के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारी करेंगे हड़ताल

बैंक कर्मियों के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारी करेंगे हड़ताल

बैंक कर्मियों के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारी करेंगे हड़ताल
X

नईदिल्ली। इस हफ्ते सोमवार और मंगलवार को बैंकों की हड़ताल के चलते लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इसी बीच अब भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के कर्मचारियों ने भी गुरुवार को हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।

दरअसल, बीमा में एफडीआई की सीमा को 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी करने, आईपीओ के जरिए एलआईसी में हिस्सेदारी घटाने और वेतन में संशोधन की मांग को लेकर गुरुवार को बीमा निगमों के सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। कर्मचारियों का आरोप है कि एलआईसी प्रबंधन ने चार दौर की बातचीत के बाद वेतन में 16 फीसदी की बढ़ोतरी की पेशकश की है, जो उन्हें मंजूर नहीं है।

केंद्रीय बजट 2021 में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि एलआईसी का आईपीओ लाया जाएगा और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) और वित्तीय संस्थानों में बिक्री से 1.75 लाख करोड़ विनिवेश लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सरकार के स्वामित्व वाले बीमा निगम की स्थापना 1956 में हुई थी, जिसमें 2020 तक लगभग 1,14,000 कर्मचारी और 29 करोड़ से ज्यादा पॉलिसीधारक हैं।

Updated : 12 Oct 2021 10:51 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top