Home > अर्थव्यवस्था > राज्यसभा में पेश हुआ बीमा संसोधन विधेयक, FDI बढ़ाने का प्रावधान किया

राज्यसभा में पेश हुआ बीमा संसोधन विधेयक, FDI बढ़ाने का प्रावधान किया

राज्यसभा में पेश हुआ बीमा संसोधन विधेयक, FDI बढ़ाने का प्रावधान किया
X

नईदिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के करीब सवा लाख कर्मचारी गुरुवार को एक दिन की हड़ताल पर रहे। दरअसल एलआईसी कर्मचारी आईपीओ लाने और प्रत्‍यक्ष विदेश निवेश (एफडीआई) की सीमा बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ बैंक कर्मचारियों के बाद एक दिन की हड़ताल पर रहने का का आह्वान किया था।

उधर, एलआई के कर्मचारियों के हड़ताल के दिन ही सरकार ने राज्‍यसभा में बीमा संशोधन विधेयक पेश कर दिया। इस विधेयक में इंश्‍योरेंस कंपनियों में एफडीआई की सीमा 49 फीसदी से बढाकर 74 फीसदी करने का प्रावधान है। हालांकि, राज्‍यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस विधेयक पर नए सिरे से समीक्षा करने की मांग करते हुए कहा कि इसे संसद की स्‍थायी समिति के पास भेजा जाए।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने एक ओर इंश्‍योरेंस कंपनियों में विदेश निवेश की सीमा को 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी करने का फैसला किया है, जिसके लिए राज्‍यसभा में विधेयक लाया गया है। एलआईसी का आईपीओ लाने का फैसला भी केंद्र सरकार ने पहले ही ले लिया है। एलआईसी के कर्मचारियों ने इसी के विरोध में एक दिन की हड़ताल का अह्वान किया था।

Updated : 12 Oct 2021 10:51 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top