भारत में लांच हुई Kia Sonet X-Line, बजट में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

भारत में लांच हुई Kia Sonet X-Line, बजट में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
X

नईदिल्ली। कार निर्माता कंपनी किआ ने भारत में आज अपनी स्मार्ट अर्बन कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet एक्स-लाइन' को लॉन्च कर दिया।किआ की ये एसयूवी SONET GTX+ वैरिएंट का अपडेट वर्जन है। इसे दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है।

कार की कीमत -

कंपनी ने कॉस्मेटिक बदलाव के साथ दो वेरिएंट मार्केट में उतारे है। इसके '1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल' वैरिएंट की कीमत 13.39 लाख रुपए है। वहीँ '1.5 लीटर टर्बो डीजल' वैरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपए है।

कार का इंटीरियर -


कंपनी ने किआ सोनेट को मैट ग्रे कलर में पेश किया है। खास बात ये है की इस कलर में देश के अंदर पहली बार कोई सब-4-मीटर एसयूवी लांच हुई है। वहीँ डिजाइन की बात करे तो सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल और रियर में स्किड प्लेट्स को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है।इसके बाहरी शीशे ग्लॉस ब्लैक में फिनिश किए गए हैं।एसयूवी में 16 इंच के क्रिस्टल कट-डुअल-टोन अलॉय व्हील्स हैं। एक्स लाइन वर्जन में सिल्वर ब्रेक कैलिपर्स भी मिलते हैं।

इंजन वेरिएंट -


वहीं इसके इंटीरियर के बाद कंपनी ने कार में लेदर सीट्स दी गई है। जिसमें ऑरेंज कलर से स्टिचिंग की गई है और एक्स लाइन लोगो भी लगा हैं। जबकि इसके हेडलाइनर की ब्लैक कलर से फिनिशिंग की गई है। कार को 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल पावरप्लांट और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ लांच किया गया है। इसका पेट्रोल इंजन 118bhp और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहींडीजल इंजन 113bhp और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है।

Tags

Next Story