Jio Air Fiber सितंबर में होगा लॉन्च, बिना वायर मिलेगी 1Gbps इंटरनेट स्पीड

Jio Air Fiber सितंबर में होगा लॉन्च, बिना वायर मिलेगी 1Gbps इंटरनेट स्पीड
X

नईदिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं एजीएम में कंपनी के चेयरमेन मुकेश अंबानी ने एक से बढ़कर एक कई बड़े ऐलान किए। जिसमें सबसे ज्यादा ध्यान जियो एयर फाइबर की घोषणा ने खींचा। उन्होंने ऐलान किया कि आगामी 19 सितंबर यानि गणेश चतुर्थी को देश भर में जियो एयर फाइबर को लॉन्च किया जाएगा। इसकी मदद से यूजर्स को ऑफिस-घर सभी जगह बिना किसी तार के झंझट के हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा।

मुकेश अंबानी ने बताया की कंपनी का उद्देश्य देश भर में लगभग 20 करोड़ ऑफिस और घरों को हाईस्पीड इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराना है। इसके लिए कंपनी रोजाना लगभग 1.5 लाख जियो एयर फाइबर के कनेक्शन लगाएंगी।

क्या है एयर फाइबर -

विशेषज्ञों के अनुसार, जियो एयरफाइबर वायरलेस इंटरनेट कनेक्शन है, जो हॉटस्पोट और वाईफाई की तरह काम करेगा। इसके लिए आपको मॉडेम को सिर्फ प्लग करना होगा। इसके बाद ये अपने आप शुरू हो जाएगा। इसे आप अन्य डिवाइस जैसे मोबाइल-लैपटॉप-कंप्यूटर आदि से कनेक्ट कर हाई स्पीड 5जी नेटवर्क का फायदा उठा सकेंगे।

हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा -

रिपोर्ट्स के अनुसार, जियो एयरफाइबर में यूजर्स को 1 जीबीपीएस की स्पीड मिल सकती है। जिससे मिनटों में फिल्में डाउनलोड की जा सकेंगी। जियो की इस सर्विस का फायदा उन यूजर्स को मिलेगा जहां अभी तक ब्रॉडबैंड सर्विस नहीं पहुंची है.

ऐसे कर सकेंगे उपयोग -

जियो एयरफाइबर को चलाने के लिए डिवाइस में सिर्फ जियो 5जी सिमकार्ड लगाना होगा।

Tags

Next Story