Home > अर्थव्यवस्था > Infosys का चौथी तिमाही में बढ़ा 30 फीसदी मुनाफा, 20 रुपए प्रति शेयर लाभांश का ऐलान

Infosys का चौथी तिमाही में बढ़ा 30 फीसदी मुनाफा, 20 रुपए प्रति शेयर लाभांश का ऐलान

Infosys का चौथी तिमाही में बढ़ा 30 फीसदी मुनाफा, 20 रुपए प्रति शेयर लाभांश का ऐलान
X

नईदिल्ली। देश की दूसरी बड़ी सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 30 फीसदी बढ़ कर 7,969 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 6,128 करोड़ रुपये रहा था।

इंफोसिस ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी का एकीकृत लाभ 30 फीसदी बढ़ कर 7,969 करोड़ रुपये रहा है। इस अवधि में कंपनी का एकीकृत राजस्व 1.3 फीसदी बढ़ कर 37,923 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 37,441 करोड़ रुपये था। कंपनी शेयरधारकों को कंपनी 28 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देगी।

शुद्ध लाभ 8.9 फीसदी बढ़ कर 26,233 करोड़ रुपये हो गया

कंपनी ने बताया कि इंफोसिस का 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ 8.9 फीसदी बढ़ कर 26,233 करोड़ रुपये हो गया। यह इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में 24,095 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 में परिचालन आय 4.7 फीसदी बढ़ कर 1,53,670 करोड़ रुपये हो गई है, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 1,46,767 करोड़ रुपये रही थी। इंफोसिस ने बताया कि कंपनी को स्थिर विनिमय दर के आधार पर चालू वित्त वर्ष 2024-25 में राजस्व में 1-3 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है।

लाभांश देने की सिफारिश

इंफोसिस के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 20 रुपये का अंतिम लाभांश देने के साथ आठ रुपये प्रति शेयर के विशेष लाभांश देने की सिफारिश की है। इस तरह शेयरधारकों को कंपनी 28 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देगी। इसके अलावा कंपनी ने 45 करोड़ यूरो में जर्मनी की कंपनी इन-टेक में 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की भी घोषणा की है। यह सौदा पूरी तरह से नकद में होगा।

Updated : 18 April 2024 2:38 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top