Home > अर्थव्यवस्था > UPI और सिंगापुर के PayNow की अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिविटी लांच करेंगे मोदी, फिनटेक इनोवेशन में तेजी से बढ़ रहा है भारत

UPI और सिंगापुर के PayNow की अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिविटी लांच करेंगे मोदी, फिनटेक इनोवेशन में तेजी से बढ़ रहा है भारत

कनेक्टिविटी लॉन्च प्रोग्राम 21 फरवरी को

UPI और सिंगापुर के PayNow की अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिविटी लांच करेंगे मोदी, फिनटेक इनोवेशन में तेजी से बढ़ रहा है भारत
X

भारत के UPI जुड़ेगा सिंगापुर का PayNow, पैसे के त्‍वरित और कम लागत पर हस्तांतरण को सक्षम बनाने के लिए इन दो भुगतान प्रणालियों का जुड़ाव किया जा रहा है

नईदिल्ली/वेब डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग 21 फरवरी, 2023 को प्रात: 11 बजे (आईएसटी) भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) और सिंगापुर के 'पे नॉउ' के बीच क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी लॉन्च होने के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गवाह बनेंगे। यह लॉन्‍च भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास और मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ़ सिंगापुर (एमएएस) के प्रबंध निदेशक रवि मेनन द्वारा किया जाएगा।

भारत के UPI & सिंगापुर के PayNow एप की पेमेंट के लिए अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिविटी

इससे सिंगापुर में भारतीय प्रवासियों को सिंगापुर से भारत में और भारत से सिंगापुर में पैसे के हस्तांतरण में सहायता मिलेगी

फिनटेक इनोवेशन में भारत आगे

भारत फिनटेक नवाचार के लिए एक सबसे तेजी से बढ़ते इकोसिस्टम के रूप में उभरा है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के सबसे श्रेष्‍ठ डिजिटल भुगतान के बुनियादी ढांचे के वैश्वीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री का मुख्‍य रूप से इस बात को सुनिश्चित करने पर जोर रहा है कि यूपीआई के लाभ केवल भारत तक ही सीमित न रहें, बल्कि अन्य देश भी इससे लाभान्वित हों। इन दो भुगतान प्रणालियों के जुड़ाव से दोनों देशों के निवासी सीमा पार धन प्रेषण के तेज और लागत प्रभावी हस्तांतरण में सक्षम होंगे। इससे सिंगापुर में भारतीय प्रवासियों, विशेष रूप से प्रवासी कामगारों और छात्रों को सिंगापुर से भारत में और भारत से सिंगापुर में तुरंत और कम लागत पर पैसे का हस्तांतरण करने में भी मदद मिलेगी।

Updated : 21 Feb 2023 7:32 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top