Share Market News: रिकॉर्ड के पास पहुंचने के बाद बिगड़ी शेयर बाजार की चाल! सेंसेक्स-निफ्टी ऊंचाई से लुढ़के, जानें स्टॉक मार्केट का अपडेट

दिल्लीः दिसंबर महीने के पहले कारोबारी दिन की शुरूआत धमाकेदार हुई। सोमवार के दिन भारतीय शेयर बाजार ने शानदार शुरूआत की। सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए। सेंसेक्स ने जहां 300 अंक तो वहीं निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई स्तर को छू लिया। इसके साथ ही बैंक निफ्टी भी पहली बार 60 हजार के स्तर को पार कर गया। हालांकि दोपहर के बाद इसमें गिरावट आई।
दरअसल, सोमवार के दिन मार्केट खुलते ही बीएसई सेंसेक्स 86,065.92 के लेवल पर खुला जो कि पिछले हफ्ते यानि शुक्रवार के दिन 85,706.67 पर क्लोज हुआ था। वहीं,एनएसई निफ्टी50 आज 26,325.80 लेवल पर खुला, जो कि पिछले दिन 26,202.95 पर बंद हुआ था।
टॉप में रहे ये शेयर
सोमवार के दिन मार्केट में अडानी पोर्ट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एसबीआई, टाटा स्टील, एलएंडटी, ट्रेंट, एचसीएल टेक, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स पीवी, एनटीपीसी और सन फार्मा टॉप पर परफॉर्म करते नजर आए।
पिछले सप्ताह के मार्केट का हाल
पिछले शुक्रवार के दिन 30 शेयरों वाले बीएसई वाला सेंसेक्स 447.75 तक बढ़ा। वहीं, एनएससी का निफ्टी 134.8 अंक या 0.51 फीसदी के लाभ पर रहा। जहां गुरुवार के दिन सेंसेक्स 86,055.86 अंक के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचा। निफ्टी ने भी अपने 26,310.45 अंक के अब तक के उच्चस्तर को छुआ।
बाजार में दिखेगा उतार चढ़ाव का असर
शेयर मार्केट एनालिस्ट की मानें तो इस सप्ताह कई कंपनियों के नतीजों के आंकड़े आएंगे, जो बाजार में उतार- चढ़ाव का कारण बनेंगे। इसके बाद एचएसबीसी विनिर्माण और पीएमआई के आंकड़े आने वाले हैं। 5 दिसंबर का दिन सबसे खास होने वाला है क्योंकि इस दिन आरबीआई की मौद्रिक नीति की रिव्यू मीटिंग होगी।
