Home > अर्थव्यवस्था > वित्त वर्ष 2020-21 में आयकर विभाग ने 24.64 लाख करदाताओं को दिया 88,652 करोड़ रुपये का रिफंड

वित्त वर्ष 2020-21 में आयकर विभाग ने 24.64 लाख करदाताओं को दिया 88,652 करोड़ रुपये का रिफंड

वित्त वर्ष 2020-21 में आयकर विभाग ने 24.64 लाख करदाताओं को दिया 88,652 करोड़ रुपये का रिफंड
X

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2020-21 में आयकर विभाग ने अभी तक 24 से ज्‍यादा करदाताओं को 88,652 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए गए हैं। विभाग ने बताया कि इसमें 23.05 लाख करदाताओं को जारी किया गया 28,180 करोड़ रुपये का रिफंड व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) है, जबकि 1.58 लाख से अधिक करदाताओं को जारी किया गया 60,472 करोड़ रुपये का रिफंड कॉरपोरेट कर शामिल है।

आयकर विभाग ने ट्वीट कर बताया कि प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड ने एक अप्रैल, 2020 से अब तक 24.64 लाख से ज्‍यादा करदाताओं को 88,652 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए हैं। विभाग के मुताबिक कुल 23,05,726 मामलों में 28,180 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी किए गए हैं। आयकर विभाग के मुताबिक इसमें 1,58,280 मामलों में 60,472 करोड़ रुपये के कॉरपोरेट रिफंड जारी किए गए हैं।

उल्‍लेखनीय है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) व्यक्तिगत आयकर और कॉरपोरेट कर व्यवस्था का संचालन करता है।

Updated : 21 Aug 2020 5:54 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top