Home > अर्थव्यवस्था > हीरो ने लांच किया ई-स्कूटर VIDA V1, 1.45 लाख से शुरू, बेहतरीन फीचर्स बनाते है सबसे अलग

हीरो ने लांच किया ई-स्कूटर VIDA V1, 1.45 लाख से शुरू, बेहतरीन फीचर्स बनाते है सबसे अलग

हीरो ने लांच किया ई-स्कूटर VIDA V1, 1.45 लाख से शुरू, बेहतरीन फीचर्स बनाते है सबसे अलग
X

नईदिल्ली। बदलती परिस्थितियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियाें पर लोगों का भरोसा बढने से इसकी मांग हजारों से लाखों तक पहुंच चुकी है। इसी को देखते हुए आज हीरो मोटोकॉर्प ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो विडा वी 1 लांच कर दिया है। इसे वीडा V1 प्रो और V1 प्लस दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये है। 10 अक्टूबर से इनकी बुकिंग शुरू होगी। कंपनी ने स्कूटर के साथ वीडा प्लेटफॉर्म और वीडा सर्विसेज भी लॉन्च की है।

HERO VIDA V1 PRO -


स्पीड - हीरो विडा वी1 की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है।

चार्जिंग - 1.2 किलोमीटर प्रति मिनट की दर से स्कूटर की बैटरी चार्ज होती है।

माइलेज - ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज में 165 किलोमीटर तक का सफर पूरा कर सकता है.

HERO VIDA V1 PLUS -


स्पीड - इस वेरिएंट की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है।

चार्जिंग - स्कूटर की बैटरी 1.2 किलोमीटर प्रति मिनट की दर से चार्ज होती है।

माइलेज - ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज में 140 किलोमीटर तक का सफर पूरा कर सकता है.

ये है खासियत -

टच स्क्रीन - दोनों वेरिएंट में 7 इंच आकार का टच स्क्रीन है।

कीलेस कंट्रोल - इसमें कीलेस कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल सिस्टम है।

राइडिंग मोड - इसमें मल्टीपल राइडिंग मोड ईको, राइड एंड स्पोर्ट मिलेंगे


Updated : 8 Oct 2022 11:13 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top