सोना फिर चमका: 10 ग्राम 1.34 लाख के पार, चांदी में भी जोरदार उछाल

सोना फिर चमका: 10 ग्राम 1.34 लाख के पार, चांदी में भी जोरदार उछाल
X
Gold Silver Price Today: सोना 1.34 लाख पार, चांदी ₹2.34 लाख. जानें आज के ताज़ा रेट और 2025 में कितना हुआ बढ़ोतरी।

नए साल की शुरुआत में ही चाँदी-सोने के दामों ने निवेशकों और आम लोगों दोनों की निगाहें खींच ली हैं. तीन दिनों की गिरावट के बाद 2 जनवरी को बाजार में तेजी देखने को मिली है और कीमती धातुओं के भाव फिर से ऊपर आए हैं ।

सोना: गिरावट के बाद अच्छी रिकवरी

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 24 कैरेट सोने की कीमत अब 134415 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है. यह कल के मुकाबले 954 का बढ़ा हुआ भाव है .अगर आप बुधवार को सोना खरीदना चाहते तो आज आपको लगभग 1 हजार ज़्यादा देना पड़ेगा।

चांदी का रुख भी बुलिश

सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी तेज़ी आई है. एक किलो चांदी अब 234906 पर बिक रही है, जो कि कल के 229250 से लगभग 5656 ज़्यादा है.बाजार में यह उछाल निवेशकों के बीच ख़ुशी का कारण बना हुआ है । सोने और चांदी के नए रिकॉर्ड अब भी पिछले दिसंबर के आख़िरी दिनों के स्तर पर हैं जहां सोना 138161 और चांदी 243483 तक पहुंची थी आज के भाव उनके कुछ नीचे जरूर हैं, विश्लेषकों का मानना है कि वैश्विक बाजार में डॉलर की चाल, बांड यील्ड और विदेशी मांग-पूर्ति जैसी वजहें दामों में उतार-चढ़ाव ला रही हैं ।

2025: निवेशकों के लिए शानदार साल

अगर हम 2025 का पूरा आंकड़ा देखें तो कीमती धातुओं ने पिछले साल निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है 31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोने की कीमत 76162 थी जो 31 दिसंबर 2025 तक बढ़कर 133195 हो गई,सरल शब्दों में सोना साल भर में करीब 75% महंगा हो गया। वहीं चांदी ने 167% रिटर्न दिया , चांदी की रफ़्तार सोने से भी ज्यादा रही।

Tags

Next Story