नए साल की शुरुआत में सोना-चांदी फिसले: तीसरे दिन भी गिरावट चांदी 2,520 सस्ती

नए साल की शुरुआत में सोना-चांदी फिसले: तीसरे दिन भी गिरावट चांदी 2,520 सस्ती
X

Gold Price Today

नए साल के पहले दिन सोना-चांदी में गिरावट। चांदी ₹2,520 सस्ती, सोना ₹1.33 लाख पर। 2025 में रिकॉर्ड तेजी के बाद करेक्शन।

नया साल आते ही जहां लोग निवेश को लेकर उम्मीदें लगाए बैठे थे वहीं सोना और चांदी ने पहले ही दिन हल्की निराशा दे दी. 1 जनवरी 2026 को लगातार तीसरे दिन की गिरावट दर्ज की गई जिससे कीमती धातुओं के दाम नीचे आ गए ।

आज क्या रहे सोना-चांदी के ताज़ा भाव?

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक 24 कैरेट सोना (10 ग्राम) 44 रुपए की गिरावट के साथ 1,33,151 पर आ गया. कल 1,33,195 भाव था वहीं चांदी का 1 किलो का भाव भी 2,520 टूटकर 2,27,900 रुपए पर पहुंच गया. यह गिरावट ऐसे समय आई है जब बाजार में नए साल को लेकर गतिविधि अभी पूरी तरह रफ्तार नहीं पकड़ पाई है ।

कुछ दिन पहले ही बने थे रिकॉर्ड स्तर

दिलचस्प बात यह है कि 29 दिसंबर को ही सोना और चांदी दोनों ने अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर छुए थे. सोना 1,38,161 प्रति 10 ग्राम और चांदी: 2,43,483 रुपए प्रति किलो हो गई थी यानि मौजूदा गिरावट को देखें तो यह ऊंचे स्तरों से मुनाफावसूली का असर भी माना जा रहा है ।

2025: जब सोना-चांदी ने निवेशकों को चौंका दिया

पिछला साल कीमती धातुओं के लिए ऐतिहासिक रहा सोना पूरे साल में 57,033 बढ़ गया सोने में कुल उछाल करीब 75% रहा. 2024 के अंत में यह 76,162 रुपए था और 2025 के अंत में 1,33,195 हो गया वही चांदी में बढ़त 1,44,403 की दिखी जो लगभग 167% उछाल था साल 2024 के अंत में 86,017 रुपए पर चांदी थी जो 2025 के अंत में 2,30,420 रुपए प्रति किलोे पहुंच गई ।

Tags

Next Story