Home > अर्थव्यवस्था > ज्वेलरी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट

ज्वेलरी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट

अलग-अलग श्रेणियों में सोने ने आज 452 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 265 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की कमजोरी दिखाई।

ज्वेलरी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट
X

नईदिल्ली/वेबडेस्क। बुधवार को तेजी का रुख दिखाने के बाद गुरुवार को एक बार फिर भारतीय सर्राफा बाजार ने कमजोरी की राह पकड़ ली। आज के कारोबार में सोना और चांदी दोनों चमकीली धातुओं में नरमी नजर आ रही है। सर्राफा बाजार में आज आई गिरावट के कारण सोना एक बार फिर 60,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से भी नीचे चला गया। चांदी भी आज 71 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर से नीचे लुढ़क गया।

आज के कारोबार में सोना ने प्रति 10 ग्राम 452 रुपये की कमजोरी दिखाई। इसी तरह चांदी की कीमत में भी आज प्रति किलोग्राम 800 रुपये से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। बाजार में आई नरमी के कारण सोना आज के कारोबार में 60,228 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच कर कारोबार करने लगा। इसी तरह चांदी भी आज गिर कर 70,312 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया।इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सोना का अंतिम बंद भाव 60,680 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। उम्मीद की जा रही थी कि आज इस चमकीली धातु की कीमत 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर जाएगी लेकिन आज सोना बढ़ने की जगह नीचे लुढ़क गया। अलग-अलग श्रेणियों में सोने ने आज 452 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 265 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की कमजोरी दिखाई।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी सोना यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 452 रुपये की नरमी के साथ गिर कर 60,228 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत 450 रुपये की कमजोरी के साथ 59,987 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 414 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 55,169 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 339 रुपये फिसल कर 45,171 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। 14 कैरेट (585) सोना आज 265 रुपये सस्ता होकर 35,233 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।

सोने की तरह ही चांदी की कीमत में भी आज कमजोरी का रुख नजर आया। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत में 817 रुपये प्रति किलोग्राम की नरमी दर्ज की गई। आज की गिरावट के कारण इस चमकीली धातु की कीमत पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार के आखिरी बंद भाव 71,129 रुपये प्रति किलोग्राम से फिसल कर 70,312 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर आ गई।जानकारों का मानना है कि मौजूदा समय सर्राफा बाजार के निवेशकों के लिए काफी सतर्क रहने वाला समय है। क्योंकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में जारी उतार चढ़ाव, मंदी की आशंका और कर्ज भुगतान संकट के कारण वर्ल्ड इकोनॉमी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इसका असर वर्ल्ड गोल्ड मार्केट पर भी पड़ रहा है। इसलिए फिलहाल छोटे और खुदरा निवेशकों को बाजार में बड़ा निवेश करने की जगह हर बड़ी गिरावट पर छोटे छोटे निवेश करने की नीति अपनानी चाहिए। क्योंकि वर्ल्ड गोल्ड मार्केट में आने वाली कोई भी बड़ी गिरावट भारतीय सर्राफा बाजार पर भी असर डालेगी, जिससे निवेशकों का हित प्रभावित हो सकता है।

Updated : 25 May 2023 2:25 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top