Home > अर्थव्यवस्था > रक्षाबंधन पर भी सोने-चांदी की उड़ान जारी, जानें आज का रेट

रक्षाबंधन पर भी सोने-चांदी की उड़ान जारी, जानें आज का रेट

रक्षाबंधन पर भी सोने-चांदी की उड़ान जारी, जानें आज का रेट
X

नई दिल्ली। सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। अगस्त के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में उछाल देखने को मिल रही है। रक्षाबंधन के दिन देशभर के सर्राफा बाजारों सोना 54000 से बस 8 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी ने 942 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाई। अब सोने का भाव 53952 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी 942 रुपये की उछाल के बाद 64917 रुपये पर पहुंच गई है।

पिछले महीने सोने ने कई रिकॉर्ड स्थापित किए। आखिरी दिन सोना अपने ऑल टाइम हाई से थोड़ा नीचे बंद हुआ था। जुलाई में सोने ने करीब 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम की छलांग लगाई वहीं चांदी इस मामले में सोने से आगे निकल गई। चांदी जुलाई में 14320 रुपये प्रति किलो चढ़ी।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

Updated : 3 Aug 2020 7:48 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top