Home > अर्थव्यवस्था > Q4 में बढ़ा गोदरेज इंडस्ट्री का शुद्ध लाभ, जनवरी से मार्च के बीच कमाए 422 करोड़

Q4 में बढ़ा गोदरेज इंडस्ट्री का शुद्ध लाभ, जनवरी से मार्च के बीच कमाए 422 करोड़

Q4 में बढ़ा गोदरेज इंडस्ट्री का शुद्ध लाभ, जनवरी से मार्च के बीच कमाए 422 करोड़
X

नईदिल्ली। गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। गोदरेज इंडस्ट्रीज को 31 मार्च 2022 को समाप्त (जनवरी-मार्च) चौथी तिमाही में मुनाफा बढ़कर 422.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

शेयर बाजार को दी गयी जानकारी में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 422.82 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, कंपनी को वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में 92.17 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं, इस दौरान कंपनी की परिचालन से अर्जित आय 4,444.87 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि में यह 2,610.69 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने नियामकीय फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 4,202.23 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,813.8 करोड़ रुपये था। कंपनी के मुताबिक बीते पूरे वित्त वर्ष के लिए गोदरेज का एकीकृत मुनाफा 992.43 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 391.05 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इसी तरह वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 14,130.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह 9,333.51 करोड़ रुपये थी।

Updated : 27 May 2022 11:35 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top