Home > अर्थव्यवस्था > देश का खजाना हुआ कम, विदेशी मुद्रा भंडार 2.713 अरब डॉलर घटा

देश का खजाना हुआ कम, विदेशी मुद्रा भंडार 2.713 अरब डॉलर घटा

देश का खजाना हुआ कम, विदेशी मुद्रा भंडार 2.713 अरब डॉलर घटा
X

मुंबई। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले हफ्ते गिरावट आई है। 26 नवंबर को समाप्त हुए हफ्ते में यह 2.713 अरब डॉलर घटकर 637.687 अरब डॉलर रह गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने देर रात जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है।

आरबीआई के अनुसार इससे पहले 19 नवंबर को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 28.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 640.401 अरब डॉलर हो गया था। वहीं, 3 सितंबर को समाप्त हफ्ते में मुद्रा भंडार 642.453 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था।रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 26 नवंबर को समाप्त समीक्षाधीन हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आने की वजह विदेशी मुद्रा आस्तियों में गिरावट था। यह कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होता है। आंकड़ों के मुताबिक सप्ताह के दौरान एफसीए भी 1.048 अरब डॉलर घटकर 574.664 अरब डॉलर रह गया।

इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.566 अरब डॉलर घटकर 38.825 अरब डॉलर रह गया। समीक्षाधीन हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास विशेष आहरण अधिकार 7.4 करोड़ डॉलर घटकर 19.036 अरब डॉलर रह गया। इसके अलावा आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार 2.5 करोड़ डॉलर घटकर 5.162 अरब डॉलर रह गया।उल्लेखनीय है कि डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्रा के घट-बढ़ को भी समाहित किया जाता है।

Updated : 6 Dec 2021 8:52 AM GMT
Tags:    
Next Story
Top