Home > अर्थव्यवस्था > विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट, घटकर 601.45 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट, घटकर 601.45 अरब डॉलर पर

रिजर्व बैंक के मुताबिक इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 22.4 करोड़ डॉलर घटकर 44.68 अरब डॉलर रह गया

विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट, घटकर 601.45 अरब डॉलर पर
X

नईदिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर झटका लगने वाली खबर है। विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार चार अगस्त को समाप्त हफ्ते में 2.42 अरब डॉलर घटकर 601.45 अरब डॉलर रह गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने यह जानकारी दी है।

आरबीआई ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि चार अगस्त को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.42 अरब डॉलर घटकर 601.45 अरब डॉलर रह गया है। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 3.16 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 603.87 अरब डॉलर रह गया था। वहीं, विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 1.93 अरब डॉलर घटकर 533.40 अरब डॉलर रह गई।

रिजर्व बैंक के मुताबिक इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 22.4 करोड़ डॉलर घटकर 44.68 अरब डॉलर रह गया। आंकड़ों के अनुसार विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 17.1 करोड़ डॉलर घटकर 18.27 अरब डॉलर रह गया। इसी तरह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 8.6 करोड़ डॉलर घटकर 5.09 अरब डॉलर रह गया है।

Updated : 12 Aug 2023 12:29 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top