Home > अर्थव्यवस्था > देश में घटा विदेशी मुद्रा भंडार, 640.11 अरब डॉलर पर आया

देश में घटा विदेशी मुद्रा भंडार, 640.11 अरब डॉलर पर आया

देश में घटा विदेशी मुद्रा भंडार, 640.11 अरब डॉलर पर आया
X

नईदिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 12 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में 76.3 करोड़ डॉलर घटकर 640.11 अरब डॉलर पर आ गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

विदेशी मुद्रा भंडार इससे पहले 5 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में 1.14 अरब डॉलर घटकर 640.87 अरब डॉलर पर आ गया था। तीन सितंबर 2021 को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 642.45 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था। वहीं, समीक्षाधीन हफ्ते में विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में गिरावट आई है। सप्ताह के दौरान एफसीए 2.09 अरब डॉलर से ज्यादा घटकर 575.48 अरब डॉलर रह गया। एफसीए का विदेशी मुद्रा भंडार में महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।

उल्लेखनीय है कि इस दौरान स्वर्ण भंडार 1.46 अरब डॉलर बढ़कर 40.23 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसके अलावा समीक्षाधीन हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से विशेष आहरण अधिकार 10.3 करोड़ डॉलर घटकर 19.18 अरब डॉलर रह गया।

Updated : 22 Nov 2021 7:06 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top