Home > अर्थव्यवस्था > देश में विदेशी पूंजी भंडार 6 अरब डॉलर बढ़ा

देश में विदेशी पूंजी भंडार 6 अरब डॉलर बढ़ा

देश में विदेशी पूंजी भंडार 6 अरब डॉलर बढ़ा
X

मुंबई। भारत के विदेशी पूंजी भंडार में तीन जुलाई को समाप्त सप्ताह में 6.416 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है। आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, पूंजी भंडार 26 जून को समाप्त सप्ताह के 506.838 अरब डॉलर से बढ़कर 513.254 अरब डॉलर हो गया।

विदेशी पूंजी भंडार में विदेशी मुद्रा भंडार (एफसीए), स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर), और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश का भंडार शामिल होते हैं।

साप्ताहिक आधार पर विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक एफसीए 5.659 अरब डॉलर बढ़कर 473.263 अरब डॉलर हो गया।

इसी तरह देश का स्वर्ण भंडार 49.50 करोड़ डॉलर बढ़ कर 34.017 अरब डॉलर हो गया।

एसडीआर का मूल्य 40 लाख डॉलर बढ़कर करीब 1.45 अरब डॉलर हो गया। वहीं आईएमएफ में भारत की आरक्षित निधि 25.9 करोड़ डॉलर बढ़कर करीब 4.53 अरब डॉलर हो गई।

Updated : 11 July 2020 6:03 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top