Home > अर्थव्यवस्था > बजट में वित्त मंत्री ने घरेलू महिलाओं को दिया तोहफा, शुरू की कम निवेश में ज्यादा मुनाफे वाली ये...बचत योजना

बजट में वित्त मंत्री ने घरेलू महिलाओं को दिया तोहफा, शुरू की कम निवेश में ज्यादा मुनाफे वाली ये...बचत योजना

महिलाओं के लिए छोटी बचत योजना महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट का ऐलान किया गया है

बजट में वित्त मंत्री ने घरेलू महिलाओं को दिया तोहफा, शुरू की कम निवेश में ज्यादा मुनाफे वाली ये...बचत योजना
X

वेबडेस्क। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कल मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। बजट 2023 देश के सभी वर्गों में के लिए कई बड़े ऐलान किए गए। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान घरेलू महिलाओं के लिए शुरू की गई छोटी बचत योजना महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट की चर्चा हो रही है। इस योजना को महिला बचत को बढ़ाने वाले कदम के रूप में देखा जा रहा है।आइए जानते है की ये योजना क्या है, इससे महिलाओं को क्या लाभ मिलेगा ?

क्या है महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट -

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट अन्य बचत योजनाओं जैसे फिक्सड डिपॉजिट, एनएससी जैसा ही है। इसकी खासियत ये है की इसमें सिर्फ महिलाएं ही निवेश कर सकेंगी। सके तहत किसी भी महिला या लड़की के नाम से निवेश किया जा सकता है।

कितना निवेश कर सकते है -

इस योजना के तहत महिलाएं एक समय में दो लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।

अवधि -

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट के तहत महिलाएं अधिकतम दो साल के लिए निवेश कर सकती है।

ब्याज -

सरकार की ओर से इस योजना पर 7.5 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज दिया जाएगा।

लाभ -

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में एक समय में दो लाख रूपए निवेश करने पर 7.5 प्रतिशत के ब्याज हिसाब से पहले साल में 15,000 रुपये का फायदा होगा और दूसरे साल में 16,125 रुपये का लाभ होगा। दो साल में दो लाख रूपए निवेश कर महिलाओं को 31 हजार का लाभ प्राप्त होगा।

Updated : 4 Feb 2023 7:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top