Home > अर्थव्यवस्था > Twitter की राह पर Facebook-Instagram, अब ब्लू टिक पाने के लिए देना होगा शुल्क

Twitter की राह पर Facebook-Instagram, अब ब्लू टिक पाने के लिए देना होगा शुल्क

Twitter की राह पर Facebook-Instagram, अब ब्लू टिक पाने के लिए देना होगा शुल्क
X

वेबडेस्क। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की राह पर चलते हुए फेसबुक और इंस्टाग्राम ने पेड वेरिफिकेशन सर्विस लॉन्च कर दी है। इसके बाद अब यूजर्स को ब्लू टिक पाने के लिए भुगतान करना होगा। कंपनी ने इस सेवा को फिलहाल अमेरिका में लांच किया है।

वेब पर साइनअप करने वाले यूजर को सिर्फ फेसबुक पर ब्लू टिक मिलेगा, जबकि मोबाइल ऐप यूजर को फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों के लिए ब्लू टिक मिलेगा।वेब वर्जन के लिए यूजर्स को 11.99 डॉलर (लगभग 990 रुपये) हर महीने खर्च करने होंगे। वहीँ Apple iOS सिस्टम या एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए यूजर्स को 14.99 (लगभग 1,240 रुपये) प्रति माह शुल्क चुकाना होगा।बता दें की ब्लू टिक पैड वेरिफिकेशन की शुरुआत ट्विटर ने की थी। ये ब्लू टिक बैज बताता है की अकाउंट अधिकृत है और किसी पब्लिक फिगर, सेलिब्रिटी या ब्रांड से संबंधित है।

सब्स्क्रिपशन पाने के नियम -

  • ब्लू बैज पाने के लिए यूजर्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • यूजर को अपनी एक फोटो आईडी वेरिफिकेशन परोसे के लिए मेटा को देनी होगी।
  • वेरिफिकेशन प्रोसेस के बाद ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
  • अकाउंट वेरिफाई होने के बाद यूजर अपना नाम आसानी से नहीं बदल पाएंगे।
  • यदि ऐसा करते है तो यूजर को फिर से वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा।

Updated : 18 March 2023 11:23 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश वेब डेस्क

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Share it
Top