Home > अर्थव्यवस्था > Orxa Energies भारत में लांच की पहली इलेक्ट्रिक बाईक, एक चार्ज में चलेगी 221 किलोमीटर

Orxa Energies भारत में लांच की पहली इलेक्ट्रिक बाईक, एक चार्ज में चलेगी 221 किलोमीटर

Orxa Energies भारत में लांच की पहली इलेक्ट्रिक बाईक, एक चार्ज में चलेगी 221 किलोमीटर
X

नईदिल्ली। बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्ट-अप कंपनी ओरक्सा एनर्जीस ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक ओरक्सा मेंटिस आज बुधवार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 221 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस बाइक का भारतीय बाजार में अल्ट्रावायलेट F77 से मुकाबला होगा।आइए जानतेहै इसके फीचर्स और कीमत -

ओरक्सा मेंटिस की कीमत -


ओरक्सा एनर्जीस ने इस बाइक की शोरूम कीमत 3.6 लाख रुपये रखी है, इसकी बुकिंग आज से शुरू हो गई। पहले 1हजार ग्राहकों के लिए बुकिंग एमाउंट 10 हजार रूपए रखा गया है, इसके बाद बुकिंग अमाउंट 25,000 रुपए तक बढ़ जाएगा। इसकी डिलीवरी अप्रैल 2024 से शुरू होगी।

ओरक्सा मेंटिस बैटरी और रेंज


  • बाइक में कंपनी ने 8.9kWh क्षमता वाला बैटरी लगाया है
  • इस बैटरी पैक को 3.3kW फास्ट चार्जर से 2.5 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
  • सिंगल फुल चार्ज में बाइकर 221km की दूरी तय करेगी

ओरक्सा मेंटिस स्पीड -


  • बाइक की टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटा है
  • 8.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।

ओरक्सा मेंटिस फीचर्स -

  • ओरक्सा ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 5 इंच का एक TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन के साथ एक मेंटिस ऐप

ओरक्सा मेंटिस कलर्स -

  • यह दो कलर ऑप्शन - अर्बन ब्लैक और जंगल ग्रे में उपलब्ध

Updated : 22 Nov 2023 1:36 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top