Home > अर्थव्यवस्था > घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 52 रुपये हुआ सस्ता, नई दरें आज से लागू

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 52 रुपये हुआ सस्ता, नई दरें आज से लागू

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 52 रुपये हुआ सस्ता, नई दरें आज से लागू
X

नई दिल्ली। होली के पहले घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) 52.50 रुपए सस्ता हो गया है। अभी तक 893.50 रुपए में मिलने वाला घरेलू सिलेंडर मार्च माह में 841 रुपए की मिलेगा। फरवरी मध्य में इस पर 144.50 रुपये का इजाफा हुआ था। नई दरें रविवार सुबह से लागू हो गई हैं।

मासिक रेट रिवीजन में तेल कंपनियों ने कामर्शियल सिलेंडर (19 किलोग्राम) के दामों में भी 84.50 रुपए की कटौती की है। कारोबारियों को कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए अब 1465.50 रुपये चुनाने होंगे। पांच किलो वाला छोटू सिलेंडर भी 18.50 रुपये सस्ता हुआ है। छोटू सिलेंडर अब 308 रुपए का पड़ेगा।

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के बाजार भाव (गैर सब्सिडी रेट) में कमी के बाद अब उपभोक्ताओं के खाते में 325.71 रुपए की सब्सिडी आएगी। यानी सब्सिडी वाला सिलेंडर उपभोक्ताओं को करीब 515 रुपए का पड़ेगा।

वर्तमान में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है। अगर इससे अधिक सिलेंडर चाहिए तो बाजार मूल्य पर खरीदारी करनी होती है। हालांकि सरकार हर साल 12 सिलेंडरों पर जो सब्सिडी देती है, उसकी कीमत भी महीने-दर-महीने बदलती रहती है। औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक सब्सिडी की राशि निर्धारित करते हैं।

Updated : 2 March 2020 9:42 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top